Punjab News: 144 नए वाहन खरीदेगी पंजाब पुलिस
राज्य सरकार ने इसके लिए 39.50 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की है।
चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस अपराध और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये एक समर्पित टीम का गठन करेगी और अपराधियों को पकड़ने के लिये तेज गति से चलने वाले वाहन खरीदेगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि इस सिलसिले में कुल 144 वाहन खरीदे जाएंगे, जिसमें 116 इसुजु और 28 महिंद्रा स्कॉर्पियो शामिल है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर यह फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया था कि पुलिस के पास वाहन ऐसे होने चाहिये जो अपराधियों का प्रभावी ढंग से पीछा कर सकें। पत्रकारों को संबोधित करते हुए गिल ने कहा कि अपराध और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 'सड़क सुरक्षा बल' का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इसके लिए 39.50 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की है।