Chandigarh Most Polluted City News: कभी था सबसे साफ हवा वाला शहर, आज तोड़ रहा प्रदूषण के रिकॉर्ड

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

चंडीगढ़ के तीन स्टेशनों का औसत AQI देश में दूसरे सबसे खराब स्तर पर है।

Chandigarh Most Polluted City in india latest news in hindi

Chandigarh Most Polluted City News In Hindi: देश में लगातार प्रदूषण को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। वहीं अब देश का एक सबसे साफ शहर अब प्रदूषण को लेकर सभी तरह के रिकॉर्ड तोड़ रहा है। ये शहर कोई और नहीं सभी के नाम पर रहने वाला चंडीगढ़ शहर है। (Chandigarh second Most Polluted City in india)

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा मंगलवार को जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार, चंडीगढ़ के तीन स्टेशनों का औसत AQI देश में दूसरे सबसे खराब स्तर पर है। यह उन 261 भारतीय शहरों में से है, जिनका AQI मंगलवार को मापा गया।(Chandigarh second Most Polluted City in india)

बिहार का हाजीपुर देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जहां AQI 427 रहा, जबकि चंडीगढ़ 343 पर रहा। दिल्ली के सभी 39 स्टेशनों का औसत निकालने पर चंडीगढ़ दिल्ली से ज़्यादा प्रदूषित रहा, जहां AQI 334 था। रविवार को भी चंडीगढ़ का AQI 339 रहा, जो दिल्ली के AQI 334 से ज़्यादा था।(Chandigarh second Most Polluted City in india)

चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण समिति (सीपीसीसी) ने सदस्य सचिव की अध्यक्षता में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) की बैठक बुलाई थी, जिसमें पराली जलाने को प्रदूषण में प्रमुख योगदानकर्ता के रूप में पहचाना गया, जबकि अन्य कारकों जैसे कि सर्दी का मौसम, जिसके कारण तापमान में उतार-चढ़ाव हुआ, त्योहारों के मौसम के कारण सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ गई, जिससे ट्रैफिक जाम और प्रदूषण बढ़ा और पटाखे फोड़ने को भी प्रदूषण में महत्वपूर्ण योगदानकर्ता के रूप में देखा गया।(Chandigarh second Most Polluted City in india)

2007 में शहर था प्रदूषण मुक्त शहर (city pollution free city in 2007)

गौर हो कि चंडीगढ़ 15 जुलाई 2007 को प्रदूषण मुक्त होने वाला भारत का पहला शहर था। लेकिन आज शहर में बढ़ते वाहन और लोगों द्वारा किए जा रहे प्रदूषण की वजह से शहर की हवा जहरिली होती जा रही है। (Chandigarh second Most Polluted City in india)

(For more news apart from Chandigarh Most Polluted City in india latest News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)