'Valentine's Day' पर पुलिस सख्त , 290 जवान तैनात, बाजारों में विशेष पेट्रोलिंग
पोस्टिंग सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की जाएगी। इस दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी।
चंडीगढ़ : आज वैलेंटाइन डे है और इस मौके पर कोई छोटी या बड़ी घटना न हो इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस ने कमर कस ली है. वैलेंटाइन डे को लेकर पुलिस ने कई इंतजाम किए हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में 290 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसमें 5 DSP , 16 SHO , 10 थाना प्रभारी और 4 इंस्पेक्टर होंगे।
इनकी पोस्टिंग सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की जाएगी। इस दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। सभी थानों से 104 एनजीओ/ओआर और अन्य इकाइयों से 150 एनजीओ/ओआर भी शहर में उतरेंगे। इसके अलावा शहर के बाजारों में सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक विशेष पेट्रोलिंग की जाएगी। शहर में शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक आंतरिक गेट भी लगाए जाएंगे।
रेलवे लाइन पर पुलिस भी तैनात रहेगी। इनमें सेक्टर 11/12 से लेकर सेक्टर 10 लेजर वैली, पंजाब यूनिवर्सिटी, सेक्टर 14 व 25 व इसके आसपास की सड़कों पर पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे. सभी पीसीआर वाहन शहर में पेट्रोलिंग करेंगी। गर्ल्स कॉलेज के बाहर भी पुलिस की तैनाती रहेगी। शहर के पार्कों, मॉल, झीलों, प्लाजा और कॉलेजों के बाहर सादी वर्दी में पुलिस तैनात रहेगी।
ये आदेश डीन स्टूडेंट वेलफेयर, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के कार्यालय से जारी किए गए हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रवेश गेट नंबर 2 (सेक्टर 14/15 लाइट प्वाइंट) से होगा. जबकि गेट नंबर 1 और 3 सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेंगे। छात्रों सहित शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को अपना पहचान पत्र लाना होगा।