पंजाब : लुधियाना में डकैती मामले में पांच लोगों को किया गया गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया था और 8.49 करोड़ रुपये नकदी लेकर फरार हो गए थे।

Punjab: Five people arrested in Ludhiana robbery case

चंडीगढ़ : लुधियाना में 8.49 करोड़ रुपये की डकैती के मामले में पांच लोगों को पकड़ा गया है। पंजाब पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. कुछ हथियारबंद लुटेरों ने 10 जून को लुधियाना के न्यू राजगुरु नगर इलाके में स्थित सीएमएस सिक्योरिटीज के कार्यालय में सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया था और 8.49 करोड़ रुपये नकदी लेकर फरार हो गए थे।

सीएमएस सिक्योरिटीज नगदी प्रबंधन सेवा कंपनी है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बुधवार को कहा कि डकैती के इस मामले का खुलासा कर लिया गया है।

उन्होंने एक ट्वीट में बताया, “लुधियाना पुलिस ने काउंटर इंटेलिजेंस की मदद से एक बड़ी सफलता अर्जित करते हुए कैश वैन डकैती मामले का 60 घंटे से भी कम समय में खुलासा कर लिया है। अपराध में शामिल 10 आरोपियों में से पांच मुख्य आरोपियों को पकड़ कर बड़ी राशि बरामद कर ली गई है। जांच जारी है।”