Punjab: पंजाब सरकार ने कार्यालयों का पुराना समय किया लागू

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने कार्यालयों के समय में बदलाव की यह घोषणा शुक्रवार को की।

photo

चंडीगढ़:  पंजाब सरकार ने 17 जुलाई से कार्यालयों का समय पहले की तरह सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कर दिया है।

पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने कार्यालयों के समय में बदलाव की यह घोषणा शुक्रवार को की। एक अधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘पंजाब सरकार ने 17 जुलाई से राज्य में और चंडीगढ़ के सभी सरकारी कार्यालयों का समय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक करने का निर्णय लिया है।’’

आप सरकार ने मई में कार्यालयों का समय सुबह सात बजकर 30 मिनट से दोपहर दो बजे तक कर दिया था। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तब कहा था कि बिजली की मांग संबंधी दबाव कम करने और अन्य जरूरतों के लिए कार्यालयों का समय बदला गया है।