'तमाशा बंद करे सरकार...' वाई पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात के दौरान बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी मंगलवार दोपहर को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के घर पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
IPS Y.Puran Kumar Suicide Case: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार दोपहर ने दिवंगत आईपीएस वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल एक परिवार को प्रभावित करती है, बल्कि इसका गलत संदेश पूरे समाज में जाता है। राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार के साथ अपनी एकजुटता दिखाई और न्याय की मांग की। (Rahul Gandhi meets Y Puran Kumar's family news in hindi)
मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी सुबह-सुबह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा और अन्य कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे पूरन कुमार के आवास पर गए, जहां आईएएस पत्नी अमनीत पूरन कुमार और बेटी अमूल्या से करीब आधे घंटे तक बातचीत की।
'सालों से हो रहा है भेदभाव'- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि पूरन कुमार की मौत सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है, बल्कि यह पूरे देश में दलित समुदाय के लिए एक गलत संदेश है। उन्होंने कहा कि भले ही कोई कितना भी सफल या ताकतवर क्यों न हो, अगर वह दलित है तो उसे दबाया जा सकता है और कुचला जा सकता है, जो कि स्वीकार्य नहीं है।अगर आप दलित हो तो आपको दबाया जा सकता है, आपको कुचला जा सकता है. आपको फेंका जा सकता है और ये हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है.'
लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष होने के नाते में मेरा पीएम मोदी और हरियाणा के सीएम को मैसेज है कि अपने दो बेटियों को जो भरोसा दिलाया है।उसको आप पूरा कीजिए और इनके पिता का अंतिम संस्कार होने दीजिए।
उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अधिकारियों पर कर्रवाई कीजिए और इस परिवार पर जो परेशानियां हैं, उनको दूरी कीजिए. दरअसल, आईपीएस वाई. पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित आवास के साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को गोली मार ली थी. मौत से एक दिन पहले उन्होंने पत्नी अमनीत के नाम वसीयत और आठ पेज का सुसाइड नोट लिखा था।
उन्होंने हरियाणा डीजीपी सत्रुजीत कपूर, रोहतक एसपी नरेंद्र बिजरनिया समेत 13 अधिकारियों पर जातिगत उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना और करियर बर्बाद करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दिवंगत आईपीएस ने नोट में लिखा कि मैं अब और सहन नहीं कर सकता जो मुझे इस हालत में लाए, वे मेरी मौत के जिम्मेदार हैं.
अंतिम संस्कार करने से इनकार
इस मामले में पूरन कुमार की पत्नी और आईएएस अधिकारी अमनीत पूरन कुमार ने चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पीड़ित परिवार आरोपी अधिकारियों को FIR में नामजद करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी और ऐसा न होने तक परिवार ने दिवंगत IPS पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है।
(For more news apart from Rahul Gandhi meets Y Puran Kumar's family news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)