Chandigarh Rose Festival News: हो जाएं तैयार! चंडीगढ़ में फिर दिखेगी रोज़ फेस्टिवल की धूम, जानें क्या होगा खास
इस बार रोज फेस्टिवल में करीब 1 करोड़ रुपए खर्च होंगे। नगर निगम ने महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
Chandigarh Rose Festival News: ट्राइसिटी चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित रोज़ गार्डन में 52वां रोज़ फेस्टिवल फरवरी के तीसरे सप्ताह में आयोजित होने वाला है। यूटी के लोगों और यहां तक कि पर्यटकों में भी रोज़ फेस्टिवल को लेकर बहुत क्रेज है क्योंकि यह हमेशा शहर में सबसे खूबसूरत माहौल बनाता है।
रोज फेस्टिवल का बजट
इस बार रोज फेस्टिवल में करीब 1 करोड़ रुपए खर्च होंगे। नगर निगम ने महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। गौरतलब है कि नगर निगम हर साल रोज फेस्टिवल के लिए बजट तय करता है. इस बजट से रोज़ गार्डन में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ संचालित की जाती हैं।
52वें रोज फेस्टिवल में वाटरप्रूफ टेंट, फर्नीचर, सुरक्षा, चाय-नाश्ता और अन्य कार्यों पर अनुमानित 36 लाख रुपये खर्च होंगे, सजावटी और सुरक्षा लाइटों के साथ सीसीटीवी पर लगभग 11.50 लाख रुपये खर्च होंगे, एंट्री-एग्जिट गेट को सजाने समेत अन्य कार्यों पर 7.85 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है .
वहीं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, पोस्टर, बैनर होर्डिंग्स समेत कई अन्य कार्यों पर करीब 20.36 लाख रुपये, मोमेंटो-गिफ्टआदि पर 6.50 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे और अन्य कार्यक्रमों पर भी लाखों खर्च होंगे.
रोज़ फेस्टिवल में तीनों दिनों में 1 लाख से ज्यादा लोग आते हैं। ट्राईसिटी के अलावा अन्य राज्यों से भी पर्यटक आते हैं। गुलाब की विभिन्न किस्मों को देखने के अलावा यहां कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।
रोज फेस्टिवल में क्या होगा खास
इनमें बच्चों के लिए रोज़ प्रिंस, रोज़ प्रिंसेस समेत फोटोग्राफी इवेंट, बेहतरीन गार्डन, डेकोरेटिव प्लांट्स आदि से जुड़ी प्रतियोगिताएं शामिल हैं, जिनका लोग खूब आनंद लेते हैं। रोज़ फेस्टिवल के सिलसिले में खाने-पीने के स्टॉल, झूले आदि लगाए गए। लेजर वैली में भी स्थापित किए गए हैं।