जेल से गैंगस्टर बिश्नोई के इंटरव्यू मामला: पंजाब और राजस्थान पुलिस आमने-सामने, विपक्ष ने उठाए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
लॉरेंस बिश्नोई इस वक्त पंजाब की बठिंडा जेल में है।
चंडीगढ़: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा जेल से एक मीडिया चैनल को दिए गए वीडियो कॉल इंटरव्यू ने सुरक्षा एजेंसियों के तमाम दावों पर सवाल खड़ा कर दिया है. उधर, विरोधियों ने पंजाब सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई इस वक्त पंजाब की बठिंडा जेल में है। हालांकि, वहां के अधिकारियों का कहना है कि लॉरेंस जहां बंद है, वहां जैमर लगाए गएं हैं और वहें पर कोई संपर्क संभव नहीं है.
बठिंडा सेंट्रल जेल अधीक्षक एनडी नेगी ने कहा कि लॉरेंस बठिंडा जेल में है। उन्होंने जेल में जैमर लगाने और कड़ी सुरक्षा की बात कही। यह भी कहा कि लॉरेंस को विभिन्न जांच एजेंसियों द्वारा पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। उन्होंने दावा किया कि लॉरेंस का जो वीडियो सार्वजनिक किया गया है वह बठिंडा या पंजाब की किसी अन्य जेल का नहीं है। ND नेगी ने कहा कि जेल से इंटरव्यू देना संभव नहीं है. उनका दावा है कि जेल में कड़ी सुरक्षा है।
पंजाब के अलावा पूर्व में लॉरेंस को पूछताछ के लिए ले जाने वाली एजेंसियां भी सवालों के घेरे में हैं. इनमें राजस्थान जेल विभाग भी शामिल है। दरअसल, लॉरेंस करीब एक साल पहले 6 दिनों के लिए जयपुर सेंट्रल जेल में बंद था। इसके साथ ही वह पिछले 14 दिन जवाहर सर्किल थाने में प्रोडक्शन वारंट पर था।
जयपुर के कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि लॉरेंस जयपुर पुलिस हिरासत में न तो किसी से मिला और न ही उसका साक्षात्कार लिया गया । जेल विभाग के मुताबिक जब लॉरेंस वहां पहुंचे तो उनकी दाढ़ी कटी हुई थी और बाल काफी छोटे थे. इंटरव्यू में लॉरेंस की बड़ी दाढ़ी है। उनके बाल भी काफी बढ़ गए हैं। जेल विभाग ने कहा- जब लॉरेंस को जयपुर पुलिस जेल लाया गया, इस दौरान उनके कपड़ों की जांच की गई। पीली टी-शर्ट नहीं थी। ऐसे में यह वीडियो जयपुर सेंट्रल जेल का नहीं हो सकता।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि पंजाब की जेलें कितनी सुरक्षित हैं, यह बात समझ आ गई है. उन्होंने कहा कि पंजाब की जेलों में गैंगस्टरों ने अपना दफ्तर खोल रखा है। कई हत्याओं का साजिशकर्ता जेल से खुलेआम इंटरव्यू दे रहा है। पंजाब सरकार कितनी सतर्क है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब सरकार को गैंगस्टर दिए हैं। पंजाब की जेलें गैंगस्टरों का स्टूडियो बन गई हैं। लॉरेंस बिश्नोई ने 9 साल तक जेल से अपना गिरोह चलाया। पंजाब की जेलों से फिरौती, हत्याएं सब हो चुकी हैं लेकिन किसी को खबर क्यों नहीं? पंजाब सरकार को इस बारे में जवाब देना चाहिए।
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला ने कहा कि गैंगस्टर जेल से इंटरव्यू दे रहा है। इससे साबित होता है कि केंद्र और पंजाब सरकार दोनों विफल रही है। देश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है। इसका मतलब है कि गैंगस्टर जेल से कुछ भी कर सकते हैं।