Chandigarh to Delhi transportation news: किसानों का प्रदर्शन जारी, आम लोगों के लिए दिल्ली जाना बना परेशानी
हरियाणा पुलिस ने सभी बॉर्डर सील कर दिए है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
Chandigarh to Delhi transportation news: किसानों के प्रदर्शन के कारण चंडीगढ़ से दिल्ली, दिल्ली से चंडीगढ़ यात्रा करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बता दें कि किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने सभी सीमाएं सील कर दी हैं। इसके चलते चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है।
दिल्ली जाने वाली बसों की संख्या में भी इस दौरान कमी आई। वहीं मंगलवार को पंजाब रोडवेज की एक भी बस दिल्ली के लिए रवाना नहीं गई। साथ ही सीटीयू ने बसों की संख्या में इस दौरान कमी कर दी है। ऐसे में दिल्ली जाने वाली ट्रेनों और विमानों में भीड़ बढ़ने के साथ ही लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं
गौर हो की किसानों के प्रदर्शन के कारण आलम ये हो गया है कि चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाली शताब्दी समेत सभी ट्रेनें फुल हैं। इसी तरह हवाई जहाज का टिकट भी चार गुना महंगा हो गया है। मंगलवार को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के जनरल टिकट काउंटर और रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट के लिए यात्रियों की लंबी कतारें लगी रहीं। सीटें खाली न होने से यात्री काफी परेशान नजर आए। इसके अलावा चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस समेत सभी ट्रेनों में भारी भीड़ रही। रिजर्वेशन नहीं मिलने के कारण जनरल डिब्बे में यात्रा करने के लिए मारामारी मची रही।
फ्लाइट्स की कीमतें बढ़ीं
किसान आंदोलन का असर शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाली उड़ानों की टिकटों पर भी पड़ा। टिकट के दाम चार गुना बढ़ गए। चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए हवाई टिकटों की कीमत 4000 रुपये के बजाय 16,000 रुपये तक पहुंच गई। चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच चलने वाली उड़ानों के टिकट आमतौर पर 4000 रुपये से 4500 रुपये के बीच उपलब्ध हैं, लेकिन सड़क मार्ग बाधित होने के कारण एयरलाइंस ने कीमतें बढ़ा दी हैं। जिसका असर अब देखने को मिल रहा है।
टैक्सी चालकों ने भी बढ़ाया किराया
किसानों के प्रदर्शन के कारण सड़कें बंद होने से जहां सड़कों पर चलने वाली बसों में कमी आई है वहीं टैक्सी चालकों ने भी किराया बढ़ा दिया है। जहां पहले टैक्सी कम पैसों में लोगों को दिल्ली पहुंचा देती थी। वहीं अब रास्ता बंद होने के कारण टैक्सी चालकों को लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। जिसके कारण लोगों को समय पर टैक्सी नहीं मिल रही है।
(For more news apart from Chandigarh to Delhi transportation news: Delhi has become a problem for people News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)