Former Cricketer Yuvraj Singh News : युवराज सिंह के घर चोरी, जानिए क्या है पूरा मामला

Rozanaspokesman

खेल

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Former Cricketer Yuvraj Singh News:Theft in the house of former cricketer Yuvraj Singh news in hindi

Former Cricketer Yuvraj Singh News : पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पंचकूला सेक्टर-4 एमडीसी स्थित घर से 75 हजार रुपये कैश और ज्वेलरी की चोरी का मामला सामने आया है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक युवराज सिंह की मां ने घर के नौकर और नौकरानी पर चोरी का आरोप लगाया है। वहीं मामला सामने आने के बार एमडीसी पुलिस को मिली शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-4 एमडीसी निवासी शबनम सिंह ने शिकायत में बताया कि उसने घर की साफ-सफाई के लिए सकेतड़ी निवासी ललिता देवी और बिहार निवासी सलिंदर दास को खाना बनाने के लिए काम पर रखा था। उनका दूसरा घर गुरुग्राम में है और वे सितंबर 2023 में अपने घर गुरुग्राम चली गईं। जब वह 5 अक्टूबर, 2023 को अपने एमडीसी घर लौटीं, तो उन्हें घर की पहली मंजिल पर अपने कमरे की अलमारी से कुछ आभूषण और  लगभग 75 हजार रुपये नहीं मिले। जिसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर कई जगहों पर सामान की तलाश की। 

वहीं उन्होंने अपने स्तर पर काफी पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत में बताया की उनके घर काम करने वाले नौकरों में ललिता देवी और सलिंदर दास ने 2023 में दिवाली के आसपास अपनी नौकरी छोड़ दी। उन्हें पूरा संदेह है कि उनके नौकर ललिता देवी और सलिंदर दास ने गहने और नकदी चुराई है।

फिलहाल इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं एमडीसी थाने के एसएचओ ने इस मामले में जांच कार्रवाई के बाद सख्त कार्रवाई की बात कही है, ऐसे में देखना होगा की इस मामले में जांच के बाद और क्या कुछ निकल कर सामने आता हैं। 

(For more news apart from Former cricketer Yuvraj Singh's house was stolen News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)