शत्रुजीत कपूर बने हरियाणा के नए डीजीपी, 2 साल तक पद पर रहेंगे
सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं, इनका कार्यकाल 2 साल का होगा.
चंडीगढ़: शत्रुजीत कपूर को हरियाणा का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. वह 1990 बैच के आईपीएस हैं। उन्होंने 15 अगस्त को रिटायर हुए पीके अग्रवाल की जगह ली है। उनके अलावा इस पद की दौड़ में आर.सी. मिश्रा और मोहम्मद अकील भी थे लेकिन सरकार ने शत्रुजीत की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं, इनका कार्यकाल 2 साल का होगा.
बताया जा रहा है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में 1989 बैच के आरसी मिश्रा और 1990 बैच के शत्रुजीत कपूर के नाम पर करीब 3 घंटे तक मंथन हुआ. इससे पहले 10 अगस्त को यू.पी.एस.सी पैनल मीटिंग में डी.जी.पी. के पद के लिए तीन नामों को मंजूरी दी गई थी।
हरियाणा के DGP पैनल में रिटायर हुए पीके अग्रवाल के बाद सबसे वरिष्ठ 1989 बैच के IPS ऑफिसर मोहम्मद अकील हैं। इनके पास फिलहाल DG जेल का चार्ज है। वह 31 दिसंबर, 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। आरसी मिश्रा 1990 बैच के दूसरे आईपीएस हैं। फिलहाल वह पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रभारी हैं. मिश्रा जून 2024 में सेवानिवृत्त होंगे। शत्रुजीत कपूर 1990 बैच के तीसरे वरिष्ठ आईपीएस हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के डीजी हैं. वह 31 अक्टूबर 2026 को सेवानिवृत्त होंगे।