पंजाब में बदला मौसम का मिजाज, ठंड ने दी दस्तक
चंडीगढ़, पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश हो रही है.
cold weather start in Punjab
चंडीगढ़ - पंजाब में मौसम का मिजाज बदल गया है। ठंड बढ़ने लगी है. चंडीगढ़, पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश हो रही है. पंजाब में कई जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. मौसम विभाग चंडीगढ़ ने प्रदेश में 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग की ओर से जारी प्रेस बयान के मुताबिक 15 और 16 अक्टूबर को राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज सुबह से ही मोहाली में बादल छाए रहे और करीब 8 बजे तेज हवाएं चलने लगीं और थोड़ी देर बाद बारिश शुरू हो गई.