चंडीगढ़: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिये जासूसी करने वाला शख्स गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

पुलिस ने गुरूवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेक्टर-40 में रहने वाले तपिन्दर सिंह को पंजाब पुलिस के एसएसओसी ने बुधवार को गिरफ्तार किया।

Chandigarh: Man arrested for spying for Pakistani intelligence agency

चंडीगढ़ : पंजाब में महत्वपूर्ण सरकारी भवनों के बारे में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को कथित रूप से सूचनाएं मुहैया कराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरूवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेक्टर-40 में रहने वाले तपिन्दर सिंह को पंजाब पुलिस के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) ने बुधवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सिंह को मोहाली की अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि सिंह पिछले चार साल से पंजाब में महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों के बारे में आईएसआई को सूचनाएं मुहैया करा रहा था। अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।