Chandigarh Mayor Election 2024: चंडीगढ़ मेयर के चुनाव से पहले राघव चड्ढा और पवन बंसल ने चंडीगढ़ में की मुलाकात
मंगलवार को आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा था कि विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव जीतेगा और यह जीत 2024 के लोकसभा चुनाव की शुरुआत...
Chandigarh Mayor Election 2024: 18 जनवरी को होने वाले चंडीगढ़ मेयर चुनाव से पहले बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन बंसल की मुलाकात हुई। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में 'आप' और कांग्रेस के बीच गठबंधन है. जहां आप मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
इससे पहले मंगलवार को आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा था कि विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव जीतेगा और यह जीत 2024 के लोकसभा चुनाव की शुरुआत होगी। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में 18 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए 'आप' और कांग्रेस दोनों ने सोमवार को गठबंधन बनाया. दोनों पार्टियां इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं।
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
बता दें कि 35 सदस्यीय चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी के 14 पार्षद हैं. वहीं आप के 13 और कांग्रेस के 7 पार्षद हैं जबकि शिरोमणि अकाली दल का एक पार्षद है।
(For more news apart from Chandigarh Mayor Election 2024 in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)