Chandigarh Vegetables News: चंडीगढ़ में प्रचंड गर्मी, सब्जियों के दाम भी छू रहे आसमान
पूरी ट्राई सिटी में सब्जी के दामों में उछाल आया है, जहां मटर डेढ़ सौ तो वहीं घीया 80 रुपए किलो बिक रहा है
Chandigarh Vegetables News In Hindi:चंडीगढ़ में एक और जहां गर्मी लगातार प्रचंड होती जा रही है वहीं अब सब्जियों के दाम भी तेवर दिखाने लगे हैं। बता दें कि इस दौरान लगातार बढ़ती गर्मी की वजह से सब्जियां खराब हो रही है, और उनके दामों में तेजी देखी गई है। जहां सब्जियां पहले 40 से 50 रूपय किलो मिल रही थी वहीं अब उन ही सब्जियों के दाम 80 से 100 रुपये पार कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें :Air India News: यात्री ने एयर इंडिया पर फ्लाइट में कच्चा खाना परोसने का लगाया आरोप
बता दें कि इस दौरान पूरी ट्राई सिटी में सब्जी के दामों में उछाल आया है, जहां मटर डेढ़ सौ तो वहीं घीया 80 रुपए किलो बिक रहा है
इस दौरान शहर में लगने वाली मंडियों में भी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। गौर हो कि इस दौरान टमाटर के साथ-साथ भिंडी, करेला, खीरा और अन्य सब्जियों के दामों में भी बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं धनिया के दाम भी बेहद बढ़ गई हैं।
बता दें कि इस दौरान मोहाली में टमाटर 30 रुपये किलो बिक रहे है, वहीं इस दौरान भिंडी का साथ करेले भी 30 से 40 रुपये किलो बिक रहे है। हरी मिर्च के दाम भी बढ़ गई है, वहीं अब हरि मिर्च 80 रुपये किलो के हिसाब से बिक रही है।
(For more news apart from Vegetables become expensive in Chandigarh news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)