Farmer Protest Dilli Chalo March 2024:केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसानों की आज चौथे दौर की वार्ता, चंडीगढ़ में होगी बैठक
किसानों ने पहले भी 8 फरवरी, 12 और 15 फरवरी को सरकार के मंत्रियों के साथ बातचीत की
Farmer Protest ‘Dilli Chalo’ March 2024: आज रविवार का दिन किसानों के लिए बेहद अहम है, बता दें कि आज एमएसपी को कानूनी गारंटी देने सहित अन्य मांगों को लेकर किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के साथ चौथे दौर की बैठक कर वार्ता होगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्रियों का एक पैनल ऋण माफी और फसलों के लिए एमएसपी को कानूनी गारंटी देने पर अध्यादेश लाने सहित अन्य मांगों को लेकर बातचीत करेंगे।
गौर हो की किसान नेताओं ने पहले भी 8 फरवरी, 12 फरवरी और 15 फरवरी को कई मांगों को लेकर सरकार के मंत्रियों के साथ बातचीत की, लेकिन इस दौरान सभी प्रकार की किसानों की वार्ता बेनतीजा रही। वहीं ये बैठक ऐसे समय हुई है जब हजारों किसान पंजाब-हरियाणा सीमा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर दिल्ली कूच कर रहे थे। लेकिन इस दौरान प्रशासन ने उन्हें कई तरह के हमलों के साथ रोक कर रखा, जिसमें आंसू गैस के गोले दागे गए, वहीं प्लास्टिक की गोलियां भी चलाई गई।
वहीं शनिवार को प्रदर्शनकारियों और हरियाणा सुरक्षाकर्मियों के बीच किसी टकराव की कोई खबर नहीं आई। वहीं किसान नेताओं ने प्रदर्शनकारियों से सीमाओं पर शांति बनाए रखने को कहा, जिसका असर भी देखने को मिला।
बता दें कि आज रविवार शाम 6 बजे किसान मजदूर मोर्चा सहित किसान नेताओं के साथ केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्य मंत्री से मुलाकात करेंगे। वहीं किसानों की मांगों को लेकर चर्चा की जाएगी।
(For more news apart from Farmer Protest ‘Dilli Chalo’ March 2024: Farmers' fourth round of talks with Union Ministers today, meeting to be held in Chandigarh News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)