Chandigarh Weather News: चंडीगढ़ में टूटा गर्मी का 11 साल का रिकॉर्ड, तापमान पहुंचा 44.5°C तक, लू का अलर्ट

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

शहर में बढ़ती गर्मी के कारण तापमान में एकदम से इजाफा देखने को मिला है।शहर का तापमान 44 डिग्री को पार कर गया है।

11 year heat record broken in Chandigarh, temperature 44.5°C new in hindi

Chandigarh Weather News  In Hindi:चंडीगढ़ में बढ़ती गर्मी लोगों को हैरान परेशान कर रही है। क्योंकि इस साल शहर में 11 साल का गर्मी का रिकॉर्ड टूट चुका है। लोगों के लिए दिन के समय घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। जहां दोपहर के समय में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं इससे बच्चों को साथ-साथ बुजुर्गों को भी तपती गर्मी के कारण परेशान होना पड़ रहा है।

शहर में लगातार बढ़ता तापमान काम पर जाने वाले लोगों को भी परेशान कर रहा है। बता दें कि शहर में बढ़ती गर्मी के कारण तापमान में एकदम से इजाफा देखने को मिला है। वहीं इस दौरान शहर का तापमान 44 डिग्री को पार कर गया है।

यह भी पढ़ें: Health News: वजन कम करने के लिए ऐसे खाएं, पेट भरकर खाने से चर्बी भी कम होगी

गौर हो कि इसको लेकर मौसम विभाग ने पहले ही शहर वासियों को अलर्ट किया था। जिसमें लोगों को दोपहर को 12 बजे से 2 बजे तक धूप में न जाने की सलाह दी गई थी। क्योंकि ऐसा करने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं अगर आप दोपहर के समय बाहर जा रहे है तो पर्याप्त मात्रा में पानी और छाते लेकर ही बाहर निकले ताकि गर्मी के प्रकोप से बच सके।

वहीं मौसम विभाग ने लू का अलर्ट पहले ही जारी किया है। ताकि लोग अपने आप को बढ़ती गर्मी से बचा सके। वहीं आने वाले सप्ताह में लोगों को इससे किसी तरह की राहत नहीं मिलने का अनुमान भी लगाया गया है। वहीं एक सप्ताह तक बारिश के कोई आसार नहीं है।

 (For more news apart from 11 year heat record broken in Chandigarh news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)