Chandigarh News: चुनाव प्रचार के दौरान चंडीगढ़ में 20 लाख की विदेशी शराब जब्त
लोकसभा चुनाव को लेकर चंडीगढ़ में एक्साइज विभाग लगातार शराब गोदामों का निरीक्षण कर रहा है.
Chandigarh News: एक्साइज विभाग ने चंडीगढ़ के एक गोदाम से 792 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद की है. विभाग के अनुमान के मुताबिक इसकी बाजार कीमत करीब 19 लाख 80 हजार रुपये है. विभाग ने इसकी जानकारी चुनाव आयोग को भी दे दी है.
अब इस मामले की आगे जांच की जा रही है. लोकसभा चुनाव को लेकर चंडीगढ़ में एक्साइज विभाग लगातार शराब गोदामों का निरीक्षण कर रहा है. इसी छापेमारी के दौरान यह शराब बरामद की गयी.
भारत में बनी है यह विदेशी शराब
एक्साइज विभाग ने बताया है कि यह विदेशी ब्रांड का शराब है लेकिन इसे भारत में बनाया गया है. इस बीच, एक्साइज विभाग के आयुक्त रूपेश कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवैध शराब की आपूर्ति नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए सभी को उत्पाद अधिनियम 1914 के नियमों का पालन करना होगा. विभाग इस पर कड़ी नजर रख रहा है. इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभाग ने आबकारी विभाग से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए लैंडलाइन नंबर जारी किया है. यह नंबर 7 दिन और 24 घंटे सक्रिय रहेगा। इसके लिए विभाग की ओर से एक कॉल सेंटर स्थापित किया गया है. विभाग प्राप्त शिकायत की गंभीरता से जांच करेगा। विभाग ने यह नंबर अपनी वेबसाइट पर भी डाला है. विभाग ने जनता के लिए नंबर 017-2299 0301 जारी किया है।
(For more news apart from Foreign liquor worth Rs 20 lakh seized in Chandigarh during election campaign, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)