Chandigarh News: IAS मंदीप सिंह बराड़ होंगे चंडीगढ़ के नए गृह सचिव
मनदीप बराड़ चंडीगढ़ के नए गृह सचिव होंगे।
IAS Mandeep Singh Brar: हरियाणा कैडर के आईएएस मनदीप सिंह बराड़ को 3 साल के लिए प्रतिनियुक्ति के आधार पर चंडीगढ़ में तैनात किया जाएगा। मनदीप बराड़ चंडीगढ़ के नए गृह सचिव होंगे।
फिलहाल वह हरियाणा सरकार में DGIPR हैं. हरियाणा के तीन आई.ए.एस अधिकारियों के नाम का गृह सचिव पैनल को भेजा गया था, जिसमें से मंदीप बराड़ के नाम पर मुहर लगी.
बता दे कि बराड़ पीयू के लॉ विभाग के पूर्व छात्र हैं और कोरोना काल के दौरान शहर के डीसी के पद पर कार्यरत थे। मनदीप सिंह बराड़ दूसरे ऐसे अधिकारी बने हैं, जो चंडीगढ़ में पहले डीसी रहे और उसके बाद फिर गृह सचिव की जिम्मेदारी भी संभाली। मनदीप सिंह बराड़ जल्द ही चंडीगढ़ में अपना पदभार संभालेंगे।
(For more news apart from IAS Mandeep Singh Brar will be the new Home Secretary of Chandigarh News, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)