World Cup Final : IND vs AUS फाइनल मैच से पहले चंडीगढ़ पुलिस ने आम लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी, इन चीजों पर पाबंदी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

पुलिस के मुताबिक अनुमति लेने के बाद ही स्क्रीन के जरिए या भीड़ इकट्ठा करके मैच देखने की इजाजत होगी.

ICC World Cup 2023 Final

World Cup 2023, IND vs AUS : भारत में चल रहे आईसीसी विश्व कप अब अपने अंतिम चरण में है. 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मैच होगा। यह मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी रहेंगी। लोगों में इस मैच को लेकर काफी उत्साह है ऐसे में सभी राज्यों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. इस बीच चंडीगढ़ पुलिस ने फाइनल मैच को लेकर आम जनता के लिए एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने कहा है कि एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

चंडीगढ़ पुलिस की ने जारी की  एडवाइजरी

 एडवाइजरी में कहा गया है कि जब भी कोई बड़ा खेल होता है तो आम जनता नारे लगाते हैं, म्युजिक बजाते हैं, पटाखें फोड़ते हैं, सड़कों पर इक्कठा हो जाते है जिससे यातायात में बाधा होती है. इसलिए, 19.11.2023 को अहमदाबाद, गुजरात में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच को ध्यान में रखते हुए, आम जनता को निम्नलिखित गतिविधियों से बचने की सलाह दी जाती है. 

चंडीगढ़ पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, बिना इजाजत किसी भी सार्वजनिक स्थान पर स्क्रीन लगाने या इकट्ठा होने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक अनुमति लेने के बाद ही स्क्रीन के जरिए या भीड़ इकट्ठा करके मैच देखने की इजाजत होगी.

पुलिस के मुताबिक वर्ल्ड कप के बाद बड़ी संख्या में पटाखे भी फोड़े जाते हैं. हालांकि, वायु प्रदूषण को देखते हुए  देश भर में पटाखों पर प्रतिबंध है। ऐसे में पुलिस ने मैच के दौरान या उसके बाद किसी भी तरह के पटाखों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पांच या पांच से अधिक लोगों का एक स्थान पर अनावश्यक जमावड़ा पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

पुलिस ने रात 10 बजे के बाद किसी भी सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में संगीत जैसे म्यूजिक सिस्टम/ध्वनि उत्पादक सिस्टम/ध्वनि एम्पलीफायर जैसे डीजे/कार म्यूजिक सिस्टम/ढोल/ड्रम बीट्स आदि बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। 

पुलिस ने यह भी ह भी कहा है कि मैच के दौरान और उसके बाद किसी भी तरह की नारेबाजी, जुलूस या दंगा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उल्लंघन पर शख्त कार्रवाई

चंडीगढ़ पुलिस ने अपनी में एडवाइजरी यह कहा है कि आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर जारी किए गए सरकारी मानदंडों का सख्ती से पालन करें। अगर किसी के भी द्वारा इन बातों का उल्लंघन किया जाता है तो अपराधियों पर शख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि भारत लागातार 10 मैच जीतने के बाद 11वीं  जीत दर्ज करने के लिए 19 नवंबर रविवार को आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी। यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है. जहां 20 साल बाद आईसीसी विश्व कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया  एक बार फिर आमने सामने होंगे। इससे पहले 2003 में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ेत हुई थी। जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था. वहीं अब रविवार को रोहित की सेना 2003 का बदला लेने मैदान में उतरेंगे। बता दें कि इस मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आने वाले हैं.