चंडीगढ़ नगर निगम का एक कर्मचारी 2 साथियों के साथ गिरफ्तार, लूटपाट की वारदातों को देता था अंजाम
पुलिस को जांच में पता चला है कि तीनों आरोपी नशे के आदी हैं. अपनी लत को पूरा करने के लिए ये लूट की ऐसी वारदातों को अंजाम देते थे.
चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल नगर निगम के एक कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी का ऑटो, पर्स, ऑटो चालक के कागजात और 6 अन्य दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं.
आरोपी की पहचान सेक्टर 20 निवासी दीपक (31 वर्ष) के रूप में हुई है। उसके दो साथियों की पहचान अभिषेक कोहली (22 वर्ष) निवासी सेक्टर 8बी और शाहनवाज उर्फ छंगू निवासी फेज-2 रामदरबार के रूप में हुई है। खुड्डा अलीशेर निवासी ऑटो चालक धीरज कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 15 अगस्त की रात 8 बजे वह ऑटो चला रहा था तभी तीन लोग उसके ऑटो में आकर बैठ गए और मौलीजागरा चलने को कहा। जब ऑटो चालक उन्हें सेक्टर 29-30 लाइट प्वाइंट पर ले गया तो उन्होंने उसे ऑटो से धक्का दे दिया और उसका ऑटो लेकर भाग गए।
पुलिस को जांच में पता चला है कि तीनों आरोपी नशे के आदी हैं. अपनी लत को पूरा करने के लिए ये लूट की ऐसी वारदातों को अंजाम देते थे. इनमें दीपक नगर निगम का संविदा कर्मचारी है। अभिषेक बेरोजगार है, जबकि शाहनवाज सैलून की दुकान पर काम करता है।