चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर दुकान से खरीदे समोसे में निकला कॉकरोच, विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

यह मामला 14 अक्टूबर का है।

Cockroach found in samosas bought from shop at Chandigarh airport

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक फूड शॉप से ​​लिए गए समोसे में कॉकरोच निकलने का मामला सामने आया है. वहीं समोसे में से कॉकरोच निकलने के बाद से इंटरनेशनल एयरपोर्ट के फूड स्टॉल की स्वच्छता पर सवाल उठने शुरू हो गए है। इसकी शिकायत एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) के वरिष्ठ अधिकारियों से की गई।  शिकायत में अथॉरिटी ने वेंडर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।

यह मामला 14 अक्टूबर का है। जब चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लिसा गर्ग नाम की यात्री डीगढ़ से अहमदाबाद की फ्लाइट लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंची। फ्लाइट लेने से पहले उसने एक फूड स्टॉल से 190 रुपये 48 पैसे के 2 समोसे खरीदें। जैसे ही वह समोसे को खाने लगी तो वह देखती हैं कि समोसे में कॉकरोच है।

कॉकरोच मिलने के बाद उसने इसकी शिकायत विक्रेता से की लेकिन फूड स्टॉल वाले ने इसपर कोई प्रतीक्रिया नही दी. इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी के सीईओ राकेश रंजन साह को ई-मेल से जानकारी दी। वहीं अब मामले में विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और अनुबंध प्रणाली में निर्धारित मानदंडों के आधार पर विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।