Panchkula News: पंचकूला जिले में डेंगू के मामलों में तेजी, एक हफ्ते में 25 केस, फॉगिंग के लिए घमासान
डेंगू फैलने का कारण फॉगिंग का नहीं होना बताया जा रहा है।
Panchkula News In Hindi: पंचकूला जिले में डेंगू जहां धीरे-धीरे अपना प्रभाव बढ़ाता जा रहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम में आरोप-प्रत्यारोपों का घमासान मचा हुआ है। एक हफ्ते में जिले में 25 मामले आने से लोगों में दहशत है। अप्रैल से अगस्त तक 50 मामले डेंगू के सामने आ चुके हैं।
डेंगू फैलने का कारण फॉगिंग का नहीं होना बताया जा रहा है। मामले में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि नगर निगम को पत्र लिखने के बावजूद अभी तक फॉगिंग का शेडयूल जारी नहीं किया गया है, जबकि निगम का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने उनकी केमिकल उपलब्ध ही नहीं कराया है।
पंचकूला नगर निगम और कालका नगर परिषद क्षेत्र में लगातार मामले बढ़ने के बाद अभी तक फॉगिंग की कोई एक्टिविटी शुरू नहीं की गई है। इस तरह के हालात में लगातार केस बढ़ते जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जहां संक्रमण के केस आ रहे हैं, वहां विभाग अपने पर फाॉगिंग कर रहा है। इस बार डेंगू और मलेरिया के केस को पहली बार आईएचआईपी पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। इससे सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों का डाटा अपडेट रहता है। इस बार सब निष्क्रिय नजर आ रहा है।
(For more news apart from Increase in dengue cases in Panchkula district, 25 cases in a week news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)