IPL 2025: मुल्लांपुर स्टेडियम को मिली दो और आइपीएल मैच की मेजबानी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

शोर्ष-2 टीमों के बीच क्वालिफायर-1 मुकाबला 29 मई को पंजाब क्रिकेट चंडीगढ़ स्थित नए पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।

Mullanpur Stadium got to host two more IPL matches News In Hindi

Mullanpur Stadium got to host two more IPL matches News In Hindi: चंडीगढ़: बीसीसीआइ ने मंगलवार को टाटा आइपीएल-2025 के प्लेआफ मुकाबलों का शेड्‌यूल जारी कर दिया है। रोमांचक लोग मुकाबलों के बाद अब निगाहें खिताबी जंग पर होंगी। नए शेड्यूल के मुताबिक महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर को दो और मैचों की मेजबानी मिली है। यह दोनों मैच शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे। 

शोर्ष-2 टीमों के बीच क्वालिफायर-1 मुकाबला 29 मई को पंजाब क्रिकेट चंडीगढ़ स्थित नए पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अगले ही दिन यानी 30 मई (शुक्रवार) को यहीं पर एलीमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें तीसरे और चौथे स्थान की टीमें आमने सामने होंगी। इसके बाद आइपीएल 2025 का फाइनल चरण अहमदाबाद के भव्य नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। क्वालिफायर-2, जो  कि क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम और एलीमिनेटर जीतने वाली टीम के बीच होगा 1 जून (रविवार) को खेला जाएगा। 

वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 3 जून (मंगलवार) को खेला जाएगा, जिसमें इस सीजन की विजेता ट्राफी हासिल करेगा। बीसीसीआइ ने यह बदलाव हैदराबाद और कोलकाता में संभावित बारिश और अन्य मौसमीय कारणों को ध्यान में रखते हुए किया है। शुरुआत में अंतिम चार मुकाबले इन्हीं दो शहरों में प्रस्तावित थे, लेकिन आपरेशन सिंदूर के बाद आइपीएल एक सप्ताह के लिए स्थगित होने के बाद कार्यक्रम में बदलाव किया गया। 

(For More News Apart From Mullanpur Stadium got to host two more IPL matches News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)