बड़ी खबर: कनाडा में गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके की गोली मारकर हत्या
कनाडा में गैंगवार के दौरान गोलियां चली हैं.
चंडीगढ़: भारत और कनाडा के बीच तनाव के बीच इस वक्त कनाडा से बड़ी खबर सामने आ रही है. कनाडा में भारत के A कैटेगरी गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुन्नेके की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. कनाडा में गैंगवार के दौरान गोलियां चली हैं. उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, डकैती, अपहरण और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं.
वह पंजाब से 2017 में फर्जी पासपोर्ट बनवाकर कनाडा फरार हो गया था. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सुक्खा दुन्नेके की कनाडा के विनीपिग में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. यह उन 41 आतंकियों व गैंगस्टरों की सूची में शामिल था, जिसे NIA ने भी जारी किया था। खालिस्तानी निज्जर के बाद कनाडा में यह दूसरी बड़ी घटना है.
बता दें कि सुक्खा गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का राइट हैंड माना जाता था। मिली जानकारी के मुताबिक वह पंजाब के मोगा जिले के दुन्नेके कलां गांव का रहने वाला था. इसीलिए वह अपने नाम के पीछे दुन्नेके जोड़ता था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम है. सुक्खा दुन्नेके कुछ समय पहले फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया था।