Chandigarh News: चंडीगढ़ में अब CCTV की जद में होगी हर गली, नहीं बच पाएंगे अपराधी

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

वर्तमान में शहर में 2000 सीसीटीवी काम कर रहे हैं।

Now every street in Chandigarh will be under CCTV surveillance, criminals will not be able to escape.

Now every street in Chandigarh will be under CCTV surveillance News In Hindi: स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चंडीगढ़ शहर में 1000 सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस की ओर से सर्वे का काम पूरा किया जा चुका है और फाइल प्रशासने को भेजी जा चुकी है। अब शहर के सभी सेक्टरों की अंदरूनी सड़कें भी सीसीटीवी की जद में होंगी। अगर कोई भी अपराधी वारदात करता है तो वह कहीं भी सीसीटीवी की जद सेबच नहीं पाएगा। इससे पहले भी बहुत से मामलों में सीसीटीवी की मदद से पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिली है। वर्तमान में शहर में 2000 सीसीटीवी काम कर रहे हैं। मगर ये मुख्य मार्गों और चौराहों पर ही इंस्टाल किए गए हैं। लोगों की लगातार बढ़ रही मांग और शहर में  बरही आपराधिक वारदात की संस्था को देखते हुए अब शहर में 1000 नए सीसीटीवी लगाने का फैसला किया गया है।

शहर में चोरी और स्नैचिंग की वारदात लगातार बढ़ती जा रही हैं। खासकर सेक्टरों के अंदरूनी बाजारों में ये घटनाएं हो रही हैं। वहां पर सार्वजनिक सीसीटीवी नहीं होने के कारण इन चोर और झपटमार तक पहुंचने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। पुलिस सिर्फ मुख्य सड़कों और चौराहों का सर्विलांस सीसीटीवी की मदद से कर पाती है। सेक्टरों के अंदर वारदात होने के बाद पुलिस को किसी के घर या दुकानों पर लगे सीसीटीवी की मदद लेनी पड़ती है। उसमें भी सब साफ नहीं होता है।

सीसीटीवी से संयम में रहते हैं वाहन चालक 

शहर की सड़कों पर लगे सीसीटीवी बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं। इनसे चालान कटने के डर से वाहन चालक संयम में रहते हैं। वे नियमों का पालन करते ही ही वाहन चलाते हैं। इससे हादसों में कमी आती है वहीं सड़क पर चलने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। हर साल करोड़ों रुपये के चालान भी ट्रैफिक कैमरों से होते हैं।

पंजाब के साथ लगते सैक्टरों में होगा ज्यादा फायदा

पंजाब से सटे शहरों के सेक्टरों में इसके कारण सबसे ज्यादा फायदा होगा. सेक्टर 34,36 और 39 के क्षेत्र में सीसीटीवी बहुत ही कम लगे है. इस कारण वहां अपराधी वारदात के बाद आसानी से फरार हो जाते है. वहां भी सीसीटीवी लगने से पुलिस को राहत मिलेगी ही साथ ही लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा.

(For more news apart from INow every street in Chandigarh will be under CCTV surveillance News In Hindi stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)