मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 72 प्रिंसिपलों के एक बैच को प्रशिक्षण के लिए भेजा सिंगापुर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

ये प्रिंसिपल 24 जुलाई से 28 जुलाई तक सिंगापुर अकादमी में 5 दिवसीय प्रशिक्षण लेंगे।

CM Bhagwant Mann flags off two more batches of Govt school principals to Singapore

चंडीगढ़: पंजाब के सरकारी स्कूलों के 72 प्रिंसिपलों के दो बैच प्रबंधन कौशल सीखने के लिए सिंगापुर जा रहे हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान स्वयं शिक्षकों को सिंगापुर रवाना करने के लिए पहुंचे और शिक्षकों को उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दीं। इस मौके पर शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरपर्सन सतवीर बेदी भी मौजूद रहे.

ये प्रिंसिपल 24 जुलाई से 28 जुलाई तक सिंगापुर अकादमी में 5 दिवसीय प्रशिक्षण लेंगे। फिर वह पंजाब लौटकर स्कूल के विद्यार्थियों और स्टाफ के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ''हमने पंजाब में जिस उच्च स्तरीय शिक्षा की गारंटी दी थी, आज वह उसी कड़ी में एक और मील का पत्थर साबित हो रही है. आज हमारे 72 प्रिंसिपलों का अगला बैच सिंगापुर प्रशिक्षण के लिए रवाना हो रहा है, 2 बैच पहले भेजे गए थे। हमारा मकसद पंजाब के बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा देना है, हम बच्चों को इसरो ले गए और वहां चंद्रयान-3 की लैंडिंग दिखाई.''

उन्होंने कहा, ''हमारे बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें तराशने की जरूरत है. आज ट्रेनिंग के लिए जाने वाले 93% प्रिंसिपल पहली बार विदेश जा रहे हैं। हम अपने बच्चों को उनके पसंदीदा क्षेत्र में सभी सुविधाएं प्रदान करेंगे।" बता दें कि पंजाब सरकार ने पिछले दिनों कई स्कूलों के प्रिंसिपलों के बैच को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा है। पंजाब सरकार ने उम्मीद जताई है कि इस प्रशिक्षण से न केवल राज्य में स्कूली शिक्षा में सकारात्मक बदलाव आएगा, बल्कि नतीजों में भी सुधार आएगा.