Punjab and Haryana High Court News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के पूर्व गनमैन की नौकरी में बहाली की मांग
हाई कोर्ट ने उसकी अपील पर सुनवाई करते हुए उसे बरी कर दिया था।
Punjab Haryana High Court Former gunman of Dera Sacha Sauda chief News In Hindi: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह की सुरक्षा कर्मी रहे पूर्व गनमैन सब दिल सिंह की नौकरी में बहाली की मांग पर सुनवाई 21 जनवरी को तय की है। हाई कोर्ट में सिंह ने दायर अपनी याचिका में कहा है कि वह डेरा प्रमुख का गनमैन रहा है और रंजीत सिंह हत्याकांड के मामले में उसे उम्रकैद की सजा मिली थी।
लेकिन हाई कोर्ट ने उसकी अपील पर सुनवाई करते हुए उसे बरी कर दिया था। उसने कहा कि जब हाई कोर्ट उसे बरी कर चुका है तो उसे नौकरी में दोबारा बहाल किया जाना चाहियें। याचिका पर सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने कहा कि हाई कोर्ट ने उसे तकनीकी आधार पर बरी किया , सरकार ने कहा कि उसने पंजाब पुलिस का नाम भी खराब किया है इसलिए उसे बहाल नहीं किया जा सकता। पंजाब सरकार के आरोप पर याची ने कहा कि हाई कोर्ट ने उसे बरी करते हुए साफ कहा था कि उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है इसलिए उसे निर्दोष करार दिया तो सरकार कैसे अब उसे बहाल करने से इंकार कर सकती है। सभी पक्षों को सुनने के बाद हाई कोर्ट ने मामले में बहस के लिए सुनवाई 21 जनवरी तक स्थगित कर दी।
(For more news apart From Punjab Haryana High Court Former gunman of Dera Sacha Sauda chief News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)