एयर इंडिया के कॉकपिट में महिला मित्र को बुलाने पर पायलट पर कार्रवाई

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

यह घटना 3 जून को फ्लाइट संख्या AI-458 में हुई थी.

photo

चंडीगढ़: एयर इंडिया की चंडीगढ़-लेह फ्लाइट के दौरान पायलट ने अपनी गर्लफ्रेंड को कॉकपिट में जाने की इजाजत दे दी. इस मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पायलट का लाइसेंस एक साल के लिए निलंबित कर दिया है। महिला को कॉकपिट में प्रवेश करने से न रोकने और ना हीघटना की रिपोर्ट करने पर इस फ्लाइट के सह-पायलट का लाइसेंस एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। यह घटना 3 जून को फ्लाइट संख्या AI-458 में हुई थी.

इससे पहले भी एयर इंडिया के विमानों में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. 27 फरवरी को एयर इंडिया की दुबई-दिल्ली फ्लाइट के दौरान एक पायलट ने अपनी गर्लफ्रेंड को कॉकपिट में आने की इजाजत दे दी. दोनों वहां एक घंटे तक रुके.

पायलट ने चालक दल से उसके लिए तकिए मंगवाने और शराब परोसने को कहा। जब चालक दल ने कॉकपिट में शराब परोसने से इनकार कर दिया, तो पायलट नाराज हो गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इस मामले में डीजीसीए ने जांच पूरी होने तक एयरलाइन को सभी क्रू सदस्यों को हटाने का निर्देश दिया था.