Chandigarh Fancy Numbers: चंडीगढ़ में फैंसी और वीआईपी नंबरों की दीवानगी, लाखों में बीका ये नंबर
ई-नीलामी में नई सीरीज CH01-DA का सबसे प्रतिष्ठित नंबर '0001' रिकॉर्ड 36.43 लाख रुपये में बिका है।
Chandigarh Fancy Numbers News In Hindi: चंडीगढ़ में फैंसी और वीआईपी नंबरों का क्रेज हर साल ही देखने को मिलता है। ऐसे में इस बार वीआईपी नंबरों की बोल में शहर के लोगों ने रिकोर्ड ही तोड़ दिया है। बता दें कि हाल ही में हुई ई-नीलामी में नई सीरीज CH01-DA का सबसे प्रतिष्ठित नंबर '0001' रिकॉर्ड 36.43 लाख रुपये में बिका है। (Chandigarh Fancy Number auction News in hindi)
नीलामी में टूटे सभी रिकॉर्ड
बता दें कि इस बार बोली 19 से 22 अगस्त तक चली इस 4 दिवसीय नीलामी में कुल 577 फैंसी नंबर बेचे गए, जिससे चंडीगढ़ प्रशासन को रिकॉर्ड 4.08 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। यह वाहन नंबरों की नीलामी से अब तक की सबसे बड़ी कमाई है। (Chandigarh Fancy Number auction News in hindi)
वहीं चंडीगढ़ के इतिहास में अब तक का सबसे महंगा नंबर बन गया है। इससे पहले, मई 2025 में 'CH01-CZ' सीरीज का 0001 नंबर 31 लाख रुपये में बिका था। वहीं इस बार सीरीज CH01-DA के अलावा पुरानी सीरीज के भी फैंसी नंबर शामिल थे। (Chandigarh Fancy Number auction News in hindi)
अन्य महंगे नंबर: '0001' के अलावा, कुछ अन्य नंबरों ने भी मोटी कमाई कराई:
'0003': 17.84 लाख रुपये
'0009': 16.82 लाख रुपये
'0005': 16.51 लाख रुपये
'0007': 16.50 लाख रुपये (जिसे 'जेम्स बॉन्ड' नंबर भी कहा जाता है) (Chandigarh Fancy Number auction News in hindi)
'9999': 10.25 लाख रुपये
वहीं मामले में निलामी के बाद आरएलए (रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी) के अधिकारियों का कहना है कि लोग अब अपनी गाड़ियों को एक स्टेटस सिंबल के तौर पर देख रहे हैं, और इसी वजह से इन नंबरों के लिए वे लाखों रुपये खर्च करने से भी नहीं हिचकिचाते। यह नीलामी चंडीगढ़ के लोगों में वीआईपी नंबरों के प्रति दीवानगी को साफ दर्शाती है। (Chandigarh Fancy Number auction News in hindi)
(For more news apart from Chandigarh Fancy Number auction 0001 Sold Rs 36.43 Lakh news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)