Chandigarh to Ayodhya Special Train: चलो करें रामलला के दर्शन, चंडीगढ़ से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जान लें टाइम टेबल
दो ट्रेनें पठानकोट से और एक-एक चंडीगढ़ और नंगल डैम से चलेंगी।
Chandigarh to Ayodhya Special Train: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है. राम मंदिर के द्वार आम जनता के लिए खोल दिए गए हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीर्थयात्रा की सुविधा के लिए पंजाब से विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक फरवरी में पंजाब के तीन अलग-अलग शहरों से उत्तर प्रदेश के अयोध्या तक स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.
दो ट्रेनें पठानकोट से और एक-एक चंडीगढ़ और नंगल डैम से चलेंगी। पहली ट्रेन 9 फरवरी को सुबह 7.05 बजे पठानकोट से रवाना होगी और 10 फरवरी को सुबह 02.55 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी और साथ ही 11 फरवरी को सुबह 12.40 बजे अयोध्या से वापसी करेगी और शाम 7 बजे पठानकोट पहुंचेगी. पठानकोट से अयोध्या जाने वाली दूसरी ट्रेन 23 फरवरी को रवाना होगी और26 फरवरी को वापस आएगी.
इसी तरह, दूसरी ट्रेन 12 फरवरी को सुबह 7 बजे नंगल डैम से रवाना होगी और 13 फरवरी को 02.55 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी, जबकि 14 फरवरी को 12.40 बजे वापस आएगी और शाम 4.45 बजे नंगल डैम पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: बिजनेस की दुनिया में बड़ी पहचान रखते हैं विक्की जैन, उनके नेटवर्थ के आगे जीरो है अंकिता
इसी तरह, ट्रेन 19 फरवरी को सुबह 10.20 बजे चंडीगढ़ से रवाना होगी और 20 फरवरी को अयोध्या कैंट पहुंचेगी, जबकि 21 फरवरी को सुबह 12.40 बजे अयोध्या से अपनी वापसी यात्रा शुरू करेगी और शाम 4.05 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
कथित तौर पर, प्रत्येक ट्रेन में 1,100-1,200 यात्री बैठेंगे, जिनसे 1,000-1,500 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। इसमें यात्रा, भोजन और आवास की जिम्मेदारियां शामिल होंगी।
ये भी पढ़ें: Premanand Maharaj Ji Ke Vichar: आपके जीवन को सही पटरी पर ला सकते हैं प्रेमानंद माहाराज के ये पांच प्रेरणादायक विचार
यह भी बताया गया है कि स्थानीय भाजपा इकाइयां वर्तमान में विशेष ट्रेनों के लिए तीर्थयात्रियों की सूची तैयार कर रही हैं।
(For more news apart from Punjab, Chandigarh to Ayodhya Special Train, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)