Priyanka Gandhi Chandigarh Visit: प्रियंका गांधी रामलीला ग्राउंड में 26 को करेंगी जनसभा
प्रिंयका गांधी पहली बार शहर में जनसभा कर रही हैं।
Priyanka Gandhi Chandigarh Visit News: कांग्रेस की राष्ट्रीय स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी का शहर में रोड शो नहीं, बल्कि बड़ी जनसभा होगी। यह जनसभा सेक्टर-27 के रामलीला ग्राउंड प्रियंका गांधी। में आयोजित होगी। कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने बताया कि जनसभा 26 मई को होगी।
उन्होंने बताया कि जनसभा की तैयारियों में पार्टी जुट गई है। पहले रोह शो आयोजित करने का प्रोग्राम था, लेकिन शहर में जाम की स्थिति पैदा न हो और प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए जनसभा करवाने का निर्णय लिया गया है। प्रिंयका गांधी पहली बार शहर में जनसभा कर रही हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की सेक्टर-38 में जनसभा हुई थी।
मालूम हो कि भाजपा ने भी पिछले दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रामलीला ग्राउंड में उम्मीदवार संजय टंडन के समर्थन में जनसभा की थी। अब कांग्रेस ने भी प्रिंयका गांधी के लिए इसी स्थान को जनसभा के लिए चिन्हित किया है। प्रिंयका गांधी के बाद कन्हैया कुमार भी शहर में आएंगे।
(For more news apart from Priyanka Gandhi Chandigarh Visit Public meeting held at Ramlila Ground on 26th, stay tuned to Rozana Spokesman)