Amritpal Singh News: अमृतपाल सिंह के 8 साथियों की पुलिस रिमांड फिर बढ़ी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमले की घटना पिछले दिनों काफी सुर्खियों में रही थी।

Amritpal Singh 8 companions Police remand extended again News In Hindi
Amritpal Singh 8 companions Police remand extended again News In Hindi

Amritpal Singh 8 companions Police remand extended again News In Hindi: पुलिस स्टेशन हमला मामले में सांसद अमृतपाल सिंह के सहयोगी अमनदीप सिंह अमना सहित 8 साथियों की पुलिस रिमांड एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अदालत ने उनकी रिमांड 28 मार्च तक बढ़ा दी।

 अदालत ने पुलिस को इन सभी सहयोगियों से आगे पूछताछ करने की अनुमति देते हुए आदेश जारी किया। यह निर्णय मामले की गंभीरता को देखते हुए लिया गया है, क्योंकि पुलिस को कई और महत्वपूर्ण सबूतों और सूचनाओं की जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमले की घटना पिछले दिनों काफी सुर्खियों में रही थी। इस मामले में सांसद अमृतपाल सिंह के साथियों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिनमें पुलिस थाने पर हमला, सशस्त्र झड़प और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप शामिल थे।

अदालत ने पुलिस को पूछताछ के दौरान सभी कानूनी नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं। 

उधर, पुलिस और प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।  आरोपी को 28 मार्च को पुनः अदालत में पेश किया जाएगा।

(For ore news apart From Amritpal Singh 8 companions Police remand extended again News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)