Punjab News:CM मान ने सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, जारी की महंगाई भत्ते की लंबित किस्त
महंगाई भत्ते को 356 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी है
चंडीगढ़ : पंजाब के CM भगवंत मान ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, उन्होंने महंगाई भत्ते के बकाए (DA) की एक किश्त जारी कर दी है। पंजाब सरकार ने कहा कि वह 1 जुलाई 2015 से 31 दिसंबर 2015 तक 6% की दर से महंगाई भत्ते को मंजुरी दी है.
मान ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा आज हमने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के बकाया की एक किस्त जारी की है. 1 जुलाई 2015 से 31 दिसंबर 2015 तक 6% की दर से बढ़ाकर महंगाई भत्ते को 356 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी है. मान ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि 'हम जो कहते हैं-वह करते हैं'।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सरकारी कर्मचारी राज्य प्रशासन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनके हितों की रक्षा करना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।
पंजाब सरकार से सेवानिवृत कर्मचारियों ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा 6 प्रतिशत की दर से जारी महंगाई भत्ते का फायदा उक्त समय सीमा तक सेवा में रहे करीब साढ़े 4 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। इनमें उक्त समय सीमा तक सेवा में रहे कर्मचारियों समेत सेवानिवृत कर्मचारी भी शामिल रहेंगे।