Panchkula Highest Ravana News: पंचकुला में 181 फीट का सबसे ऊंचा रावण फूंका जाएगा
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 200 फीट का रावण बनाएंगे , पीएम मोदी होंगे मुख्य अतिथि
Panchkula Highest Ravana News In Hindi: इस बार भी दशहरे पर पंचकुला में ट्राइसिटी का रावण जलाया जाएगा। रावण की सबसे ऊंची मूर्ति बनाने के लिए मशहूर बराड़ा के जिंदर सिंह चौहान इस बार 181 फीट ऊंची मूर्ति बनाएंगे।
पिछले साल पंचकुला सेक्टर-5 में 171 फीट ऊंचे रावण का पुतला जलाया गया था। इस बार भी तेजिंदर चौहान सेक्टर-5 के शालीमार ग्राउंड में अपनी टीम के साथ प्रतिमा बनाने में जुटे हैं। वे पिछले 7 साल में चौथी बार ट्राइसिटी में रावण का पुतला बना रहे हैं। चौहान का कहना है कि ट्राइसिटी के लोगों से उन्हें बेहद प्यार और प्रोत्साहन मिला है, यही वजह है कि वह यहां आए हैं।
दिल्ली में 200 फीट का रावण बनाएंगे , पीएम मोदी होंगे मुख्य अतिथि
तेजिंदर चौहान दिल्ली के द्वारका में रावण की मूर्ति भी बनाएंगे। जिसकी ऊंचाई 200 फीट होगी। ये वही द्वारका है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला देखने जाते हैं। यहां वह दशहरे पर मुख्य अतिथि हैं। इस बार तेजिंदर ही वहां दशहरा कार्यक्रम के लिए रावण तैयार करेंगे। 200 फुट के रावण की कीमत करीब 25 लाख रुपये होगी।
यह भी पढ़ें: Health News: कई बीमारियों से बचाती है हरी मटर, जानें इसके फायदे
दशहरे से एक सप्ताह पहले खड़ा किया जाएगा पुतला
तेजिंदर ने बताया कि उन्होंने कभी पुतला बनाने का प्रशिक्षण नहीं लिया है। हमें बचपन से ही गुड़िया बनाने का शौक रहा है, जो आज हमें इस मुकाम तक ले आया है। इस बार लोगों को पिछले साल से अलग रावण की प्रतिमा देखने को मिलेगी। दशहरा से एक सप्ताह पहले 12 अक्टूबर को रावण का पुतला खड़ा किया जाएगा।
(For more news apart from The tallest Ravana of 181 feet will be burnt in Panchkula news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)