Chandigarh Priyanka Gandhi : चुनाव प्रचार के लिए चंडीगढ़ पहुंची प्रियंका गांधी, मनीष तिवारी के समर्थन में किया प्रचार

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

चंडीगढ़ दौरे पर पहुंची कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सेक्टर-27 के रामलीला ग्राउंड में लोकसभा उम्मीदवार मनीष तिवारी के पक्ष में रैली की।

Priyanka Gandhi reached Chandigarh for election campaign news in hindi

Chandigarh Priyanka Gandhi News in Hindi: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी उम्मीदवार मनीष तिवारी के समर्थन में प्रचार करने के लिए रविवार को चंडीगढ़ पहुंची। जहां उन्होंने लोगों को कांग्रेस के समर्थन में वोट की अपील के साथ केंद्र की सरकार को जमकर घेरा।

बता दें कि इस दौरान चंडीगढ़ दौरे पर पहुंची कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सेक्टर-27 के रामलीला ग्राउंड में लोकसभा उम्मीदवार मनीष तिवारी के पक्ष में रैली करने के साथ लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील भी की।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने रविवार को पंजाब की महिलाओं से एकजुट होने, अपने भीतर की शक्ति को समझने, झूठ के खिलाफ खड़े होने और यह सुनिश्चित करने को कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव वास्तविक मुद्दों पर लड़ा जाए।

कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. धर्मवीर गांधी के लिए वोट मांगने के लिए पटियाला में विशेष रूप से महिलाओं के लिए आयोजित रैली 'नारी न्याय सम्मेलन' में प्रियंका ने कहा कि वह एक पंजाबी परिवार की बहू हैं और उनकी सास ने उन्हें खड़े रहना सिखाया है, न कि दबाव में झुकना।

गौर हो कि चंडीगढ़ में 1 जून को वोट है ऐसे में शहर में पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस के लिए वोट की अपील के साथ केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

(For more news apart from Priyanka Gandhi reached Chandigarh for election campaign News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)