Chandigarh Elante Mall Accident: टॉय ट्रेन से गिरकर बच्चे की मौत के मामले में पिक्स लैंड कंपनी के 2 सहयोगी गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया।
Chandigarh Elante Mall Toy Train Accident News : एलांते मॉल में टॉय ट्रेन से गिरकर 11 साल के बच्चे शाहबाज की मौत के मामले में पुलिस ने पिक्स लैंड कंपनी के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सेक्टर-34 निवासी सुनील कुमार गोयल और गुरुग्राम निवासी पुनीत कुमार आहूजा के रूप में हुई है।
औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तारी की है। पुलिस ने दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया। इससे पहले टॉय ट्रेन के ड्राइवर बापूधाम कॉलोनी निवासी सौरव को गिरफ्तार किया गया था. इसके साथ ही प्रशासन ने एलांते मॉल में टॉय ट्रेन से गिरने से बच्चे की मौत की जांच एडीसी को सौंप दिया है, जो ट्रेन चलाने की मंजूरी से लेकर सुरक्षा सुविधाओं तक की रिपोर्ट बना रहे हैं।
इसके अलावा पुलिस जल्द ही एलांते मॉल के प्रबंधकों के भी बयान दर्ज करेगी. बीते दिन एलांते मॉल में टॉय ट्रेन पलटने से उसमें बैठा 11 साल का बच्चा नीचे गिर गया। इसके बाद बच्चे को सेक्टर-32 के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह 4 बजे उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान नवांशहर निवासी शहबाज (11) के रूप में हुई .
(For More News Apart from Indian Chandigarh Elante Mall Toy Train Accident news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)