Goldy Brar News: चंडीगढ़ ब्लास्ट की गोल्डी बरार ने ली जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा, ये धमाके कान खोलने के लिए...

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

उन्होंने कहा कि एक अन्य गैंगस्टर के साथ मिलकर उसने इस धमाके को अंजाम दिया था.

Goldy Brar Takes Responsibility for Chandigarh Blast news in Hindi

Goldy Brar Takes Responsibility for Chandigarh Blast know full news in Hindi: आज सुबह चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित 2 क्लबों के बाहर हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ली है।  गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि एक अन्य गैंगस्टर के साथ मिलकर उसने इस धमाके को अंजाम दिया था.

पोस्ट में उन्होंने विस्फोट का कारण प्रोटेक्शन मनी का भुगतान न किया जाना बताया है. विस्फोट में सेविले बार एंड लाउंज और डी'ओरा क्लब के बाहर की खिड़कियां टूट गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेविले बार और लाउंज क्लब के मालिकों में मशहूर रैपर बादशाह भी शेयरधारक हैं।

कान खोलने के लिए किए गए विस्फोट- पोस्ट

सोशल मीडिया पोस्ट में गोल्डी बरार का जिक्र करते हुए लिखा गया है- 'लॉरेंस गैंग के गोल्डी बरार और रोहित गोदारा ने 2 धमाकों की जिम्मेदारी ली है. इन दोनों क्लबों के मालिकों को प्रोटेक्शन मनी के लिए मैसेज किया गया। लेकिन, उन्हें हमारी कॉल की रिंग नहीं सुनाी दे रही थी. ये धमाके कान खोलने के लिए किए गए थे. अभी भी समझ जाओ जो कोई भी हमारी कॉल को नजरअंदाज कर रहा है  इससे भी कुछ बड़ा हो सकता है।'

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस की जांच में पता चला है कि बम फेंकने वाला युवक बाइक से आया था. घटना में इस्तेमाल किए गए बम कीलों और ज्वलनशील पदार्थों से भरे हुए थे. मौके पर इससे संबंधित सामान भी बरामद हुआ है. पुलिस मान रही है कि घर में बने बम (ट्विन बम) से विस्फोट हुआ है। पुलिस रंगदारी के पहलू पर भी जांच कर रही है।

घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है. सुबह सवा तीन बजे एक युवक ने क्लब की ओर बम जैसी कोई वस्तु फेंकी। जिसके बाद जोरदार विस्फोट हो गया. धुआं उठते ही युवक वहां से भाग गया।

(For More News Apart From Goldy Brar Takes Responsibility for Chandigarh Blast know full news in Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)