Chandigarh News :विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, आई फर्म मालिक समेत 6 पर FIR दर्ज
इस मामले में लाखों की ठगी होने के बाद पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
Chandigarh News :विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी के मामले तो आपने कई सुने होंगे, लेकिन अब इस तरह के मामले चंडीगढ़ शहर से भी सामने आने लगे है। बता दें कि इस दौरान इस धोखाधड़ी में लाखों रुपयों की ठगी की गई। जिसके बाद मामले में पुलिस ने करीब 7 लोगों पर मामला दर्ज कर मामले में जांच कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
विदेश भेजने के नाम पर 66 लाख की ठगी
गौर हो कि चंडीगढ़ शहर में तेजी से बढ़ते ठगी के मामले में ताजा मामला सेक्टर- 34 की ईगल-आई एडवाइजर फर्म के खिलाफ कुल 66 लाख रुपए की ठगी के दो मामले दर्ज हुए हैं। दोनों मामले आपराधिक रूप से विश्वासघात करने, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रचने की धाराओं को ध्यान में रखते हुए दर्ज किए गए हैं। वहीं इसको लेकर सेक्टर 34 थाना पुलिस इन मामलों की जांच में जुटी है।
ठगी की शिकायत दर्ज, कार्रवाई तेज
बता दें कि इस मामले में लाखों की ठगी होने के बाद पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इस दौरान मिली जानकारी के मुताबिक पहला मामला रोहतक की महिला की शिकायत पर दर्ज हुआ है। इसमें फर्म से जुड़े गुरिंदर सिंह गुरी, अनुपम जसकरण, गगनदीप, हरमन और अमृत पर 46,30,000 रुपए की ठगी के आरोप हैं। महिला का कहना है कि उन्हें सिंगापुर और उनके तीन स्टूडेंट्स को जनवरी, 2023 में कनाडा भेजने के नाम पर यह धोखाधड़ी की गई। रोहतक निवासी सोनिया घर में बच्चों को इंग्लिश ट्यूशन देती हैं। वह जनवरी, 2023 में ईगल आई के संपर्क में आईं।
शहर की पुलिस हुई सख्त, डीसी ने जारी किए निर्देश
बता दें कि शहर में ऐसी कई शिकायतें सामने आ रही थीं कि ट्रैवल एजेंट वीजा आदि लगवाने के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए शहर में ट्रैवल एजेंटों पर सख्ती के लिए बीते मंगलवार शहर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट-कम-डीसी विनय प्रताप सिंह ने धारा 144 के तहत निर्देश जारी किए थे।
जिसमें चंडीगढ़ से अपना कारोबार चलाने वाले ट्रैवल/वीजा एजेंट्स को निर्देश दिए गए थे कि अगले चार सप्ताह में संबंधित मालिकों, ऑपरेटर्स या मैनेजर व अन्य की पूरी जानकारी संबंधित एसडीएम दफ्तर में जमा करवाएंगे। वहीं निर्देशों में कहा गया था कि जो ट्रैवल एजेंट चंडीगढ़ से अपना काम शुरू करना चाहते हैं उन्हें भी चार सप्ताह में अपने काम और स्टाफ से जुड़ी सारी जानकारी एसडीएम कार्यालय में जमा करवानी होगी।
गौर हो कि शहर की पुलिस इस तरह के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए लगातार तेजी से कार्रवाई कर रही है। ताकि किसी के साथ कोई ठगी न हो, वहीं लोगों को ठगी का शिकार होने से पहले बचाया जा सके।
(For more news apart from Fraud worth lakhs in sending abroad, chandigarh News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)