पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में आज भी वकील हड़ताल पर, CM के सामने रखी है ये 7 मांगें

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

इनके पूरा होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.

photo

चंडीगढ़:  पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में पिछले मंगलवार की तरह वकीलों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण अदालती कामकाज आज भी ठप रहेगा. ऐसे में लोग आज हाई कोर्ट न आकर अपना समय बचा सकते हैं और परेशानी से बच सकते हैं. 

बता दें कि हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने श्री मुक्तसर साहिब की पुलिस द्वारा बार एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट विरिंदर सिंह को अमानवीय यातनाएं देने के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को 29 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के सामने 7 मांगें रखी हैं और इनके पूरा होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.

इसके साथ ही बीजेपी के लीगल सेल के संयोजक एनके वर्मा ने पुलिस कर्मियों पर वकील वीरेंद्र सिंह के कपड़े उतारने और उनका वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया है. आरोप है कि वकील को यह भी धमकी दी गई कि अगर उसने कोर्ट में मुंह खोला तो वह वीडियो वायरल कर देगा.

मुख्यमंत्री के सामने रखीं 7 मांगें

1. श्री मुक्तसर साहिब के सिटी पुलिस स्टेशन में एडवोकेट विरिंदर सिंह के खिलाफ 15 सितंबर को दर्ज झूठा मामला नंबर 153 रद्द करें।
2. श्री मुक्तसर साहिब के सदर थाने में 25 सितंबर को दर्ज केस नंबर 145 की जांच बिना किसी देरी के सीबीआई को सौंपी जाए.
3. श्री मुक्तसर साहिब के सदर पुलिस थाना में 25 सितंबर को दर्ज केस नंबर-145 में IPC और IT एक्ट 2000 के तहत अतिरिक्त धाराएं समाहित की जाएं।
4. श्री मुक्तसर साहिब की सीजेएम कोर्ट द्वारा 22 सितंबर को दिए गए आदेश के मुताबिक आरोपी पुलिसकर्मियों को नामजद किया जाए.
5. आरोपी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये.
6. श्री मुक्तसर साहिब के एसएसपी और अन्य आरोपी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए।
7. पीड़ित वकील वरिंदर सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के जीवन और स्वतंत्रता की रक्षा की जानी चाहिए।