Chandigarh Weather News: चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड, सुबह घना कोहरा, दोपहर को खिली धूप
शहर में अब कब बारिश होगी इसको लेकर भी मौसम विभाग की और से किसी भी तरह का पूर्वानुमान नहीं जताया गया है।
Chandigarh Weather News In Hindi: चंडीगढ़ का मौसम लगातार रंग बदलता नजर आ रहा है, कभी घना कोहरा तो कभी धूप खिल रही है। आज चंडीगढ़ में तापमान 21.32 डिग्री सेल्सियस है। दिन का पूर्वानुमान न्यूनतम और अधिकतम तापमान लगभग 14.02 डिग्री सेल्सियस और 24.54 डिग्री सेल्सियस दर्शाता है।
बता दें कि शहर में कई महीनों से बारिश नहीं हुई है, लेकिन इस दौरान अब कब बारिश होगी इसको लेकर भी मौसम विभाग की और से किसी भी तरह का पूर्वानुमान नहीं जताया गया है। जिसके चलते अभी भी बारिश कब होगी इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है।
वहीं शहर में सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जहां सुबह लोगों को धूंध का सामना करना पड़ रहा है, वहीं शाम की ठंडी हवा भी लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर रही है।
(For more news apart from Chandigarh Weather update, fog in the morning news in Hindi, stay tuned to Spokesman hindi)