Panjab University में बढ़ते विवाद व हिंसा पर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर
'राजनीतिक दल,यूनियनें और बाहरी लोग विश्वविद्यालय की शैक्षणिक माहौल को नुकसान पहुंचा रहे हैं और इसे “राजनैतिक अखाड़ा ”बना दिया -याचिकाकर्ता
Chandigarh News: पंजाब विश्वविद्यालय कैंपस में बीते दिनों हुई अशांति, हिंसा, प्रशासनिक ब्लॉकों में छात्रों व बाहरी संगठनों की जबरन घुसपैठ और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है, याचिका में मांग की गई है कि विश्वविद्यालय परिसर में कानून-व्यवस्था को कायम रखते हुए बाहरी व्यक्तियों और राजनीतिक संगठनों की एंट्री रोकी जाए।
याचिका में कहा गया है कि हाल के दिनों में कैंपस में हालात इतने बिगड़ गए कि छात्रों व बाहरी समूहों ने प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट के ताले तक तोड़ दिए। शांति भंग हुई, दंगे जैसे हालात बने और हजारों की भीड़ जुटी। इन घटनाओं की वीडियो व तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर भी मौजूद होने का उल्लेख याचिका में किया गया है।
याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि राजनीतिक दल, यूनियनें और बाहरी लोग विश्वविद्यालय की शैक्षणिक माहौल को नुकसान पहुँचा रहे हैं और इसे “ राजनैतिक अखाड़ा ” बना दिया गया है। याचिका में कहा गया है कि पंजाब विश्वविद्यालय बचाओ मोर्चा सहित कई संगठनों ने क्लास रोकने, परीक्षा बहिष्कार और गेट बंद करने जैसे आंदोलन चलाए, जिससे सामान्य गतिविधियाँ बाधित हुईं।
याचिका अदालत से आग्रह किया है कि विश्वविद्यालय और उसके आस-पास की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और बाहरी व्यक्तियों की घुसपैठ रोकी जाए, पुलिस को हिंसा, जबरन प्रवेश, तोड़फोड़ और ब्लॉकेड करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए जाएँ, प्रदर्शन के लिए निर्धारित स्थान (रैली ग्राउंड, हेल्थ सेंटर के पास) के अलावा कैंपस में प्रदर्शन की अनुमति न दी जाए।
याचिकाकर्ता ने अदालत से कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षा का माहौल खराब हो चुका है और छात्रों तथा फैकल्टी में भय, तनाव और असुरक्षा का वातावरण बन गया है। याचिका में यह भी कहा गया है कि आंदोलन के नाम पर कैंपस में अवैध भीड़ इकट्ठा करना संविधान के मूल अधिकारों का दुरुपयोग है। हाई कोर्ट याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा।
(For more news apart from PIL filed in the High Court on the increasing controversy and violence in Panjab University news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)