Chandigarh News: 84 दंगे नहीं बल्कि नक्काशी थी जो साजिश के तहत की गई- आर पी सिंह
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे खत्म करना चाहती थी और अपने लोगो को बचाना चाहते थे
Chandigarh News In Hindi: भाजपा के सीनियर नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 84 दंगे नहीं बल्कि नक्काशी थी जो साजिश के तहत की गई थी। जिसमे की रिकॉर्ड के पन्नों पर यह दर्ज है,जिसमे की इंद्र गांधी की सुरक्षा में तैनात जी बी एस सिद्धू की किताब में भी दर्ज है और जस्टिस ढिंगरा कमेटी की रिपोर्ट में भी दर्ज था।
सिंह ने कहा कि कोशिश तो पूरी थी कि किसी ढंग से इस मामले को दबा दिया जाए जो शुरू हो गई थी, इस कांड के बाद जब राजीव गांधी ने कहा था कि बड़ा पद गिरता है तो धरती हिलती है जिसमे की पहली बार मैने वीडियो सबके सामने रखा था जो मुझे मिला था और जनता के बीच वह वीडियो नहीं था।
ढिंगरा कमेटी में एक केस है जिसमे की यह चार्जशीट में 56 लोगो की इक्कठी मौत हुई थी और वह एक साथ की एफआईआर हुई थी। जो हुआ नहीं कभी यह हुआ कैसे पता ही नहीं जिसका हम विरोध आज ही कर रहे हैं जिसमे की वह मामला दर्ज किया गया तो उसमे भी जानकारी पूरी नहीं है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे खत्म करना चाहती थी और अपने लोगो को बचाना चाहते थे और यह कांग्रेस के लोगों ने किया जिस में कमलनाथ और बाकी लोग शामिल थे। किताब दिखाते हुए उन्होंने कहा की "who are the gulty" जिसका जिक्र करते बताया कि इसमें उन लोगों के नाम शामिल है जिसमे टाइटलर सज्जन कुमार अर्जुन कुमार इत्यादि शामिल हैं।
आरपी सिंह ने कहा कि सज्जन कुमार को जब पहले पुलिस पकड़ने गई थी तब उन्हें बंधी बना लिया गया था और सज्जन कुमार को वाहन से भगा दिया जिसमें 2015 में सीट बनाई थी फिर 2016 में जांच की जरूरत सीट ने बताया 2011 में सज्जन कुमार गिरफ्तार हुए 2021 मई में चार्जशीट पेश हुई फिर 26 जुलाई 2021 को मोदी ने संज्ञान लिया दिसंबर 2021 में पांच लोगों जिनकी हत्या हुई थी उसमें सज्जन कुमार को सजा हुई उम्रकैद। अब जो मामला चल रहा है उसमे पिता के सामने बेटे को जलाया इससे ज्यादा घिनौना काम नहीं हो सकता फिर कोर्ट ने अब उम्रकैद सजा सुनाई है।हमने सरकार से अपील की है कि इसको फांसी मिलनी चाहिए।2733 रिकॉर्ड में और 5 हजार से ज्यादा लोग दिल्ली में मरे गए थे।मै जब अटल बिहारी वाजपाई को मिलने गया तो कहा कि मैने पूरा स्टैंड लिया है जिसमे राजनीतिक नुकसान होगा पर हम लड़ाई लड़ेंगे।
( For More News Apart From 1984 was not a riot but a part of a conspiracy rp singh News in Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)