Chandigarh News: शिमला से किन्नौर तक हैली टैक्सी सेवा, दिसंबर के दूसरे हफ्ते से शुरु होगी उड़ाने

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

दिसंबर में विंटर टूरिस्ट सीजन के दौरान हेली टैक्सी सेवा शुरू होने से पर्यटन कारोबार को नई रफ्तार मिलेगी।

Heli Taxi Service from Shimla to Kinnaur news in hindi

Shimla to Kinnaur Heli Taxi Service: देश और विदेश से शिमला और किन्नौर आने वाले सैलानियों को दिसंबर से हेली टैक्सी की सुविधा मिलने लगेगी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की मंजूरी के बाद संजौली हेलीपोर्ट से उड़ानों की शुरुआत की तैयारी है। (Heli Taxi Service from Shimla to Kinnaur news in hindi ) 

मोहाली-शिमला-रामपुर-कल्पा रूट पर हवाई उड़ानें शुरू होने के बाद, चंडीगढ़ और मोहाली से आने वाले सैलानी कम समय में सुविधाजनक तरीके से शिमला और किन्नौर के पर्यटन स्थलों तक पहुंच सकेंगे। पवन हंस एविएशन कंपनी ने सेवाएं शुरू करने के लिए अपनी सहमति दे दी है। खास बात यह है कि शिमला आने वाले सैलानियों को अब जुब्बड़हट्टी के बजाय शहर के बीचोबीच स्थित संजौली हेलीपोर्ट पर लैंडिंग की सुविधा मिलेगी। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग, पवन हंस के साथ मिलकर हेली टैक्सी सेवा के रूट, उड़ान का शेड्यूल (हफ्ते के किस दिन सेवा) और किराए को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। 

दिसंबर में विंटर टूरिस्ट सीजन के दौरान हेली टैक्सी सेवा शुरू होने से पर्यटन कारोबार को नई रफ्तार मिलेगी। संजौली में, चलौंठी के समीप, 18 करोड़ रुपये की लागत से हेलीपोर्ट तैयार किया गया है, जिसका उद्घाटन जनवरी 2022 में किया जा चुका है। यहां 50 वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध है।

दिसंबर से संजौली हेलीपोर्ट से हेली टैक्सी सेवा शुरू करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हेली टैक्सी के रूट, फ्लाइट शेड्यूल और किराया निर्धारित किया जा रहा है। पवन हंस एविएशन ने सेवाएं देने के लिए हामी भर दी है। - विवेक भाटिया, निदेशक, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग।

संजौली हेलीपोर्ट पर रात में भी लैंडिंग संभव होगी। सेवाएं शुरू होने के बाद, यहां से आपात स्थिति में मरीजों का एयरलिफ्ट भी किया जा सकेगा। रामपुर से मरीजों को शिमला आईजीएमसी और चमियाना अस्पताल तक एयरलिफ्ट किया जा सकेगा। इसके अलावा, संजौली हेलीपोर्ट से मरीजों को पीजीआई चंडीगढ़ भी पहुंचाया जा सकेगा।

(For more news apart from Heli Taxi Service from Shimla to Kinnaur news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)