पंजाब पुलिस की गिरफ्त से फरार अमृतपाल हुआ LIVE, जत्थेदार से की ये अपील

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

अमृतपाल ने कहा कि यह मुद्दा केवल मेरी गिरफ्तारी का नहीं है, विदेशों में बैठे लोगों को इस मुद्दे पर विचार करना चाहिए.

Amritpal, absconding from the custody of Punjab Police, went LIVE, appealed to the Jathedar

चंडीगढ़: एक ओर जहां अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है, वहीं अमृतपाल ने करीब 11 दिन बाद एक वीडियो जारी किया है . उसने लाइव होक खा है कि  मेरी गिरफ्तारी भगवान के हाथ में है। सरकार के दबाव के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। उसने जत्थेदार अकाल तख्त साहिब से भी सरबत खालसा बुलाने की अपील की है।

अमृतपाल ने कहा कि 18 मार्च को उनका मालवा में एक कार्यक्रम था जिसके लिए वह घर से निकले थे और उन्हें भारी संख्या में पुलिस ने घेर लिया था. अमृतपाल ने पुलिस के रवैये को गलत बताते हुए कहा कि 18 मार्च की घटना के बाद इंटरनेट बंद होने के कारण वह किसी से संपर्क नहीं कर सका.

अमृतपाल ने कहा कि यह मुद्दा केवल मेरी गिरफ्तारी का नहीं है, विदेशों में बैठे लोगों को इस मुद्दे पर विचार करना चाहिए. अमृतपाल ने कहा कि बैसाखी के मौके पर सरबत खालसा जुटें। सिख समुदाय के इस बड़े मुद्दे पर खुद जत्थेदार साहब को आगे आकर इसकी अगुवाई करनी चाहिए, गांवों में वीहीर निकालने का फैसला सराहनीय है. अमृतपाल ने कहा कि बैसाखी के अवसर पर आमंत्रित सरबत खालसा वही सरबत खालसा होना चाहिए जो अब्दाली कांड के बाद बुलाया गया था.