Mohali News: डायरिया के साथ डेंगू की दस्तक, नगर निगम को फॉगिंग करवाने के आदेश
जिला प्रशासन द्वारा साफ-सफाई करवाने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।
Mohali News In Hindi: मोहाली जिले में डायरिया के बाद अब डेंगू का डर भी सताने लगा है। अब तक डेंगू के 18 मामले सामने आए हैं, लेकिन बदलते मौसम के साथ जो आस-पास के एरिया में माहौल बना हुआ है उसे देख कर ऐसा लगता है कि जल्द ही डायरिया की तरह डेंगू भी लोगों को सताने लगेगा। बलौंगी, जुझार नगर, झामपुर, बढ़ के की बात माजरा और आस-पास के एरिया की बात करें तो मच्छर पनप रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा साफ-सफाई करवाने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।
जिस कारण कभी भी जिले में डेंगू की मार झेलनी पड़ सकती है। हालांकि जिला प्रशासन ने नगर निगम मोहाली को अपने एरिया में फॉगिंग करने के आदेश दिए हैं। लेकिन अभी तक नगर निगम, और हेल्थ विभाग ने गंभीरता के साथ डेंगू के लारवा की जांच शुरू नहीं की। जिस कारण अब तक जिले में डेंगू के लारवा को लेकर चालान भी काफी कम हुए हैं।
मोहाली डेंगू का रहा है हॉट स्पॉट
मोहाली जिला पिछले काफी समय से डेंगू के मामलों का हॉट स्पॉट बना रहा है। पिछले साल करीब 1517 मामले सामने आए थे। जबकि डेंगू से जिले में एक मरीज की मौत भी हुई थी। इसमें हैरानी की बात तो यह है कि पिछले साल अगस्त और सितंबर में ही डेंगू के कुल मामलों में से 80 फीसदी मामले सामने आए थे।
अस्पताल में 100 बेड का इंतजाम
डीएचओ ने बताया डेंगू की रोकथाम के लिए जिले में 65 टीमें डेंगू का लारवा चेक कर रही हैं। स्वास्थ्य विभाग मंदिरों और गुरुद्वारों में डेंगू से बचाव के लिए अनाउंसमेंट भी करवा रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू का प्रभाव ज्यादा न हो। फेज- 6 अस्पताल में डेंगू के इलाज के लिए अलग से वार्ड भी बनाया गया है। यहां 100 बेड का इंतजाम किया गया है।
फॉगिंग करवाने के लिए 104 पर करें कॉल
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया अगर इन दिनों कहीं पर भी फॉगिंग नहीं हो रही है तो लोग इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन 104 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह उस समय अपने घरों के खिड़कियां और दरवाजे खुले रखें जब फॉगिंग हो रही हो। ताकि फॉगिंग का धुंआ लोगों के घरों के अंदर तक पहुंच कर मच्छर को मारने का काम कर सके।
(For more news apart from Dengue knocks with diarrhea, Mohali News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)