Chandigarh News: 9वीं कक्षा के छात्र ने स्कूल हेडमास्टर का सिर फाड़ा, अस्पताल में भर्ती
उन्हें सेक्टर-16 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
The student attacked his school headmaster in Chandigarh
Chandigarh News: चंडीगढ़ के सेक्टर 19 स्थित एक सरकारी स्कूल में एक छात्र ने रॉड से अपने हेडमास्टर का सिर फाड़ दिया. इस हमले के बाद प्रधानाध्यापक केसर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
ये भी पढ़ें : Rubina expecting Twins:एक नहीं बल्कि जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है रुबिना दिलैक, जानने के बाद पति ने ये दिया रिएक्शन
उन्हें सेक्टर-16 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, हेडमास्टर केसर सिंह को 9वीं कक्षा के एक छात्र ने रॉड से तीन बार सिर पर मारा. चोटें इतनी गहरी थीं कि छह टांके लगाने पड़े।
ये भी पढ़ें : Who is Orrry? : जानिए कौन है ओरी, जिसपर जान छिड़कती है बॉलीवुड की हसीनाएं