Chandigarh News: चंडीगढ़ पुलिस ने देवड़ा क्लब के मालिक के पार्टनर को किया गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

पूछताछ में पता चला है कि अर्जुन ठाकुर पटियाला के निखिल चौधरी को फोन कर हर महीने 50 हजार से 1 लाख रुपये की मांग करता था।

Chandigarh Police arrested the partner of Deora Club owner news in hindi

Chandigarh Blast News In Hindi: सेक्टर-26 में मंगलवार सुबह दो क्लबों के बाहर बम धमाके हुए। सेक्टर-26 स्थित देउरा एंड सेवेल क्लब के बाहर मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने धमाका कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित देवड़ा क्लब में बम धमाका किया है। क्लब मालिक के सहयोगी अर्जुन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अर्जन ठाकुर (32) सेक्टर 51 में रहने वाले चंडीगढ़ पुलिस के पूर्व एएसआई के बेटे हैं। कुछ दिन पहले उसने एक अन्य क्लब संचालक को धमकी दी थी। आरोपी युवक को क्राइम ब्रांच ले जाकर पूछताछ की जा रही है।

पूछताछ में पता चला है कि अर्जुन ठाकुर पटियाला के निखिल चौधरी को फोन कर हर महीने 50 हजार से 1 लाख रुपये की मांग करता था। सोमवार रात सेक्टर-26 स्थित देउरा एंड सेवेल क्लब के बाहर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने धमाका कर दिया और मौके से फरार हो गए। धमाके से क्लब की सभी खिड़कियां टूट गईं। 

इसके बाद मंगलवार को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के गोल्डी बरार और रोहित गोदारा ने इस बम धमाके की जिम्मेदारी ली। फेसबुक पर पोस्ट अपलोड कर लिखा गया कि हम चंडीगढ़ में हुए बम धमाके की जिम्मेदारी लेते हैं। जिस जगह ये धमाके हुए वहां से यूटी पुलिस की ऑपरेशन सेल और सेक्टर-26 पुलिस स्टेशन महज 50 मीटर की दूरी पर है। जानकारी के मुताबिक अर्जुन ठाकुर पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

(For more news apart from Chandigarh Police arrested the partner of Deora Club owner news In Hindi, stay tuned to Spokesman hindi)