Chandigarh Mayor Election 2024: चंडीगढ़ मेयर चुनाव आज; इंडिया गठबंधन और बीजेपी के बीच पहला मुकाबला

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद यह चुनाव आज हो रहा है क्योंकि प्रशासन की ओर से 6 फरवरी की तारीख तय की गई थी.

Chandigarh Mayor Election 2024

Chandigarh Mayor Election 2024: पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज चंडीगढ़ में नगर निगम मेयर चुनाव होना है. इस संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां आम आदमी पार्टी के पार्षद और इंडिया अलायंस के उम्मीदवार कुलदीप टीटा और बीजेपी उम्मीदवार मनोज सोनकर के बीच मुकाबला है.

सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए कांग्रेस पार्षद गठबंधन के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह गवी और भाजपा उम्मीदवार कुलजीत सिंह संधू के बीच मुकाबला होगा। इसके अलावा डिप्टी मेयर के लिए गठबंधन प्रत्याशी कांग्रेस पार्षद निर्मला देवी और भाजपा प्रत्याशी राजिंदर शर्मा के बीच मुकाबला होगा।

बता दें कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद यह चुनाव आज हो रहा है क्योंकि प्रशासन की ओर से 6 फरवरी की तारीख तय की गई थी.

चंडीगढ़ पुलिस ने चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक पार्षदों को सुरक्षा मुहैया कराई है. पुलिस ने शांति कानून के मद्देनजर पार्षदों को बुलाकर इस बारे में जानकारी ली है. चंडीगढ़ पुलिस का तर्क है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी अन्य राज्य के सुरक्षाकर्मियों को नगर निगम के आसपास और अंदर प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसलिए चंडीगढ़ पुलिस ही सभी पार्षदों को सुरक्षा मुहैया कराएगी।

बता दें कि पहले 18 जनवरी को चंडीगढ़  मेयर  चुनाव होना था, लेकिन ऐन मौके पर प्रशासन ने इसे टाल दिया था. इसमें प्रशासन ने दलील दी थी कि चुनाव अधिकारी अचानक बीमार पड़ गए हैं और कानून-व्यवस्था को खतरा पैदा हो गया है. इस कारण यह चुनाव नहीं कराया जा सकता. इस पर विपक्षी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. जिसके चलते कांग्रेस और आप ने इसके खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान चंडीगढ़ नगर निगम ने पहले कहा था कि चुनाव 6 फरवरी को होंगे. जिसके बाद हाई कोर्ट ने कहा कि ये तारीख बहुत दूर है, नई तारीख जारी की जाए. जिसके चलते हाईकोर्ट में चुनाव के लिए 30 जनवरी की तारीख तय की गई थी.

बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 पार्षद हैं। इन 35 वोटों के अलावा मेयर के चुनाव में एक सांसद का वोट भी होता है. इनमें बीजेपी के 14, आप के 13, कांग्रेस के 7 और अकाली दल का एक पार्षद है. गठबंधन के बाद आप-कांग्रेस के पास 20 वोट हैं. जबकि बीजेपी के पास 14 पार्षद और 1 सांसद का वोट है. पिछले दो साल से बीजेपी की सरबजीत कौर और अनूप गुप्ता मेयर थे, क्योंकि तब कांग्रेस ने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन इस बार गठबंधन ने बीजेपी का सारा खेल बिगाड़ दिया है. गठबंधन की वजह से कांग्रेस और आप के वोट बीजेपी से ज्यादा हैं.

  (For more news apart from Chandigarh Mayor Election 2024 News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)