Chandigarh news: चंडीगढ़ पुलिस का तलाशी अभियान, कार से बरामद किए 35 लाख नकद, जांच जारी
हरियाणा निवासी की कार से इनमें से 12 लाख 8 हजार रुपये जिसमें 2000/-, यूएसडी-15000, एएसडी-6000, पाउंड-7000 के 4 नोट बरामद किए गए
Chandigarh news: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चंडीगढ़ पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है। ताकि चुनाव के दौरान अपराधी कोई गड़बड़ी न कर सकें, इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार शहरभर में नजर बनाए हुए है।
चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है, किसी भी शरारती तत्व को चुनाव में खलल डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पुलिस द्वारा सभी वाहनों की जांच की जा रही है। वहीं बिना जांच के किसी भी वाहन को गुजरने नहीं दिया जा रहा है।
वहीं चंडीगढ़ पुलिस ने बॉर्डर एरिया के पास सर्च ऑपरेशन चलाया। इस बीच आईटी पार्क मनसा देवी, इंदिरा कॉलोनी में तलाशी अभियान चलाया गया और रास्ते में कई लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान आईटी पार्क थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर जसपाल सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
सेक्टर 36 पुलिस ने पुलिस पार्टी के साथ सेक्टर 35/36 छोटा चौक के पास खुशबू गार्डन सेक्टर 36 की तरफ नाका लगाया हुआ था। चौकी पर एक कार नं. HR91C0433 स्विफ्ट डिजायर को रोककर चालक करनाल हरियाणा निवासी राज कुमार की तलाशी ली गई तो उसमें से कुल 35 लाख 21 हजार 71 रुपये नकद बरामद हुए।
इनमें से 12 लाख 8 हजार रुपये जिसमें 2000/-, यूएसडी-15000, एएसडी-6000, पाउंड-7000 के 4 नोट यात्री के कब्जे से बरामद किए गए हैं। पुलिस ने पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और न ही चुनाव प्रचार के दौरान उक्त नकदी अपने साथ ले जाने का कोई दस्तावेज या अनुमति दे सका।
इस नकदी की सूचना आयकर विभाग और चुनाव आयोग को दे दी गई है। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। ऐसे में देखना होगा की इस मामले में जांच के बाद और क्या कुछ निकल कर सामने आता है।
(For more news apart from Chandigarh Police's search operation, 35 lakh cash recovered from the car News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)